नितिन गडकरी ने अखिलेश-मायावती गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- BJP मजबूत नहीं तो बुआ के पास भतीजा क्यों गया
नितिन गडकरी ने कहा कि यह बीजेपी की ताकत है जिसने विपक्षी दलों को एकजुट होने के लिए विवश किया है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के मद्देनजर हुए बहुजन समाज पार्टी (BSP) और समाजवादी पार्टी (SP) के गठबंधन पर निशाना साधा है. नितिन गडकरी ने नागपुर (Nagpur) में अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्धाटन के मौके पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बीजेपी मजबूत नहीं है तो बुआ के पास भतीजा क्यों गया? गडकरी ने कहा कि केवल बुरे काम करने से ही दुश्मन नहीं बनते, अच्छे काम करने से भी दुश्मन बनते हैं. वे लोग जो कभी आंख से आंख नहीं मिला पाते थे, जिनका राजनीतिक आधार खत्म हो गया था. अब वे एक साथ आएं हैं.
नितिन गडकरी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया. गडकरी ने कहा कि यह बीजेपी की ताकत है जिसने विपक्षी दलों को एकजुट होने के लिए विवश किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूर्ण निश्चय के साथ काम करेगी. गडकरी ने कहा कि मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आप पूर्ण निश्चय और ताकत के साथ काम करने का संकल्प लें ताकि आगामी चुनाव में हम एक बार फिर पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनाएं और पिछड़ा वर्गों के साथ न्याय करने और भारत को समृद्ध, प्रगतिशील और शक्तिशाली बनाने के लिए नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएं. यह भी पढ़ें- होवित्जर तोप पर सवार होकर निकले पीएम नरेंद्र मोदी, देखें VIDEO
नितिन गडकरी का यह बयान हाल में की गई उन टिप्पणियों के बाद सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी नेतृत्व को विधानसभा चुनावों में असफलताओं की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने कभी पार्टी नेतृत्व को निशाना बनाया. गडकरी ने कहा कि सामाजिक-आर्थिक समानता बीजेपी की ‘धारणा और विचारधारा’ है.