नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के अध्यक्ष एवं राजधानी दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस (Nirbhaya Gangrape and Murder Case) पर बोलते हुए कहा कि, 'सब लोग चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए, इसमें कोई देरी नहीं होनी चाहिए. ये वक्त राजनीति करने का नहीं है.
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि तीन चार दिन पहले प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) और आज स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने जो कुछ कहा था... ऐसे समय में एक दूसरे के ऊपर दोष लगाने से कुछ नहीं होगा. हम सबको मिलकर काम करना चाहिए. सबसे पहले केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार एवं न्यायपालिका मिलकर दोषियों को फांसी दिलवाएं.
Delhi CM Arvind Kejriwal on 2012 Delhi gang-rape case: Prakash Javadekar Ji had said something, Smriti Irani Ji also said something else...No good will come from blaming each other. We have to make a system where rapists are hanged within 6 months of the crime. https://t.co/FDBxOsVvwB
— ANI (@ANI) January 17, 2020
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, 'दूसरा जरूरी ये है कि हमें ऐसा सिस्टम बनाना है कि अगली बार कोई भी ऐसा काम करें तो उसे छह महीने के अंदर फांसी होनी चाहिए और तीसरा ये कि अपने शहर को अपनी बहू- बेटियों के लिए सुरक्षित बनाना है इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए.