निर्भया मामले में हुई देरी पर अरविंद केजरीवाल ने कहा- ये समय एक दूसरे पर आरोप लगाने का नहीं है, हम सबको मिलकर एक साथ काम करना चाहिए
अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के अध्यक्ष एवं राजधानी दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस (Nirbhaya Gangrape and Murder Case) पर बोलते हुए कहा कि, 'सब लोग चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए, इसमें कोई देरी नहीं होनी चाहिए. ये वक्त राजनीति करने का नहीं है.

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि तीन चार दिन पहले प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) और आज स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने जो कुछ कहा था... ऐसे समय में एक दूसरे के ऊपर दोष लगाने से कुछ नहीं होगा. हम सबको मिलकर काम करना चाहिए. सबसे पहले केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार एवं न्यायपालिका मिलकर दोषियों को फांसी दिलवाएं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: अरविंद केजरीवाल ने इस बार इन 15 नेताओं का काटा टिकट, लोकसभा चुनाव में हारे उम्मीदवारों पर फिर खेला दांव

इसके अलावा उन्होंने कहा कि, 'दूसरा जरूरी ये है कि हमें ऐसा सिस्टम बनाना है कि अगली बार कोई भी ऐसा काम करें तो उसे छह महीने के अंदर फांसी होनी चाहिए और तीसरा ये कि अपने शहर को अपनी बहू- बेटियों के लिए सुरक्षित बनाना है इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए.