UP Elections 2022 Exit Poll Live Streaming On News18-Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के मतदान सम्पन्न होने के बाद उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई. ऐसे में उत्तर प्रदेश में किस पार्टी को इस चुनाव में जीत मिलेगी इसका फैसला वैसे तो दस मार्च को होने वाले है. लेकिन परिणाम आने से पहले ही राजनीतिक पार्टियों के नेता जीत को लेकर दावा करना शुरू कर दिए हैं. यूपी के चुनाव में सबसे ज्यादा जीत को लेकर उत्साहित बीजेपी है. बीजेपी के नेताओं के साथ ही राज्य के मुखिया सीएम योगी भी दावा कर रहे हैं कि बीजेपी राज्य में एक बार फिर से वापसी करेगी. वहीं जीत को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव भी दावा कर रहे हैं.
चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए. एग्जिट पोल के नतीजों से जीत को लेकर उम्मदी लगाईं जाने लगेगी कि राज्य में बीजेपी की वापसी होगी या सपा की, क्योंकि चुनावी जंग में ये दोनों पार्टियां जीत को लेकर ज्यादा ही रेस में हैं. ऐसे में यादी आप यूपी चुनाव के एक्जिट पोल के पल-पल के नतीजे देखना चाहते हैं तो आप न्यूज18 उत्तर प्रदेश (News18-Uttar Pradesh) पर लाइव देख सकते हैं. यह भी पढ़े: UP Elections 2022: मतगणना के दौरान संभावित गड़बड़ी को रोकने के लिए ईवीएम पर नजर रखेंगे सपा, बसपा और रालोद के कार्यकर्ता
यहां देखें लाइव:
यूपी के इस चुनाव में दो प्रमुख पार्टी बीजेपी और सपा की लड़ाई है. अन्य पार्टियां बीएसपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत दूसरी जो पार्टियां है वह रेस में नहीं हैं. ऐसे में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी और सपा दोनों पार्टियों में किसी एक पार्टी की जीत होने वाली हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 के चुनावों में बीजेपी ने 403 सदस्यीय विधानसभा में 312 सीटें जीती थीं, जबकि उसके सहयोगी अपना दल ने 9 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) ने चार सीटें जीती थीं. बीजेपी ने पिछले चुनाव में अपने सहयोगी की मदद से कुल 325 सीटें जीती थी.
वहीं अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने 47, मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने 19 और कांग्रेस ने 7 सीटें जीती थी. इसके अलावा आरएलडी को एक, निषाद पार्टी को 1 और तीन सीटों पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की थी. जीत के बाद बीजेपी ने राज्य की कमान योगी आदित्यनाथ के हाथों सौंपी. जिन्हें बीजेपी ने मुख्यमंत्री बनाया और योगी के ही चहरे पर बीजेपी ने इस चुनाव को लड़ा.













QuickLY