New Congress President: नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर तंज, कहा- इस स्कूल में सिर्फ हेडमास्टर के बच्चे करते हैं टॉप

नरोत्तम मिश्रा ने कहा, कांग्रेस में नेतृत्व के लिए वैसे तो कई योग्य उमीदवार हैं. असल में कांग्रेस ऐसा स्कूल है जहां विद्यार्थी चाहे जितनी मेहनत कर लें लेकिन फर्स्ट तो हेडमास्टर का बेटा ही आएगा. वहां सब कुछ तय स्क्रिप्ट के मुताबिक ही होता है.

बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा (Photo Credits: ANI)

भोपाल: कांग्रेस (Congress) के नेतृत्व में बदलाव के मुद्दे पर पार्टी दो खेमे में बंटी नजर आ रही है, इस बीच सोमवार को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक हो रही है. कांग्रेस के नेतृत्व में बदलाव को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है. बीजेपी (BJP) का कहना है कि कांग्रेस सिर्फ गांधी परिवार तक ही सीमित है, पार्टी का अध्यक्ष गांधी परिवार से ही कोई बनेगा.

इस बीच मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस में पार्टी प्रमुख के पद के लिए कई योग्य उम्मीदवार हैं, जैसे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, रायन वाड्रा और मीरा वाड्रा. कांग्रेस सदस्यों को यह समझना चाहिए कि कांग्रेस उस स्कूल की तरह है जहां केवल हेडमास्टर का बच्चा ही सबसे ऊपर आता है. यह भी पढ़ें | कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर मचा घमासान, सीडब्ल्यूसी की अहम बैठक आज- क्या सोनिया गांधी छोड़ेगी अध्यक्ष पद?

नरोत्तम मिश्रा ने कहा, कांग्रेस में नेतृत्व के लिए वैसे तो कई योग्य उमीदवार हैं. असल में कांग्रेस ऐसा स्कूल है जहां विद्यार्थी चाहे जितनी मेहनत कर लें लेकिन फर्स्ट तो हेडमास्टर का बेटा ही आएगा. वहां सब कुछ तय स्क्रिप्ट के मुताबिक ही होता है.

ANI का ट्वीट

इस बीच कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. माना जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस की अतंरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज इस बात का फैसला करेंगी कि वे आगे पार्टी की कमान संभालेंगी या अपने स्थान पर किसी और को नियुक्त करेंगी. यदि किसी और को नियुक्त किया जाता है तो वह कौन होगा. क्या फिर से यह कमान राहुल गांधी को दी जाएगी? यह सवाल सभी के मन में है.

बता दें कि रविवार को खबर आई थी कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने पद को बरकरार नहीं रखना चाहती हैं. 23 नेताओं ने उन्हें पत्र लिखकर पार्टी में ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव की मांग की है. इस पत्र को पूर्व मुख्यमंत्रियों, कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य, सांसद और एक दर्जन से अधिक पूर्व केंद्रीय मंत्रियों ने लिखा है.

Share Now

\