Jhansi Hospital Fire: 'न चूना डाला जाएगा, न रेड कार्पेट बिछेगा', डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंत्री स्वागत के दिखावे पर लगाई रोक
उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में हाल ही में हुई आगजनी की घटना के बाद, मंत्री के स्वागत के दौरान किए गए चूने के छिड़काव के वायरल वीडियो पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कड़ा एक्शन लिया है.
Jhansi Hospital Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में हाल ही में हुई आगजनी की घटना के बाद, मंत्री के स्वागत के दौरान किए गए चूने के छिड़काव के वायरल वीडियो पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कड़ा एक्शन लिया है. डिप्टी सीएम ने प्रदेश भर के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अब से किसी भी मंत्री के दौरे के दौरान अस्पतालों में चूना नहीं डाला जाएगा, रेड कार्पेट नहीं बिछाया जाएगा और न ही पुष्प गुच्छ दिया जाएगा. इसके बजाय, पूरी प्राथमिकता अस्पतालों की सफाई और मरीजों की देखभाल पर दी जाएगी.
यह विवाद तब उभरा, जब कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के दौरे से पहले अस्पताल परिसर की सफाई की जा रही थी और सड़क पर चूने का छिड़काव हो रहा था.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंत्री स्वागत के दिखावे पर लगाई रोक
कांग्रेस ने इसे सरकार की संवेदनहीनता करार देते हुए लिखा कि एक ओर नवजात बच्चे जलकर मर रहे थे, उनके परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था, वहीं दूसरी ओर मंत्री के स्वागत के लिए अस्पताल परिसर को सजाया जा रहा था. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह सरकार की असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है, जो केवल दिखावा कर रही है, जबकि असल में मरीजों की देखभाल और अस्पतालों की हालत में सुधार की जरूरत है.
इस वीडियो के बाद, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने नाराजगी जताते हुए झांसी के जिलाधिकारी से इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. साथ ही, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह आदेश भी दिया कि मंत्री के दौरे के दौरान अस्पतालों में कोई भी दिखावा न किया जाए.
झांसी अस्पताल के नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में लगी आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है, जिसमें अब तक 12 नवजातों की मौत हो चुकी है और 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जांच में यह भी सामने आया कि जिस वार्ड में आग लगी थी, वहां के अग्निशामक यंत्र 2020 में ही एक्सपायर हो चुके थे और सुरक्षा अलार्म भी काम नहीं कर रहे थे.