Jhansi hospital Fire: यूपी के झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत पर कांग्रेस ने योगी सरकार पर कड़ा प्रहार किया है. कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल 'एक्स' हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के दौरे से पहले अस्पताल परिसर की सफाई की गई और सड़कों पर चूने का छिड़काव करते देखा जा रहा है. कांग्रेस ने इसे सरकार की संवेदनहीनता की हद करार दिया और लिखा, "बीजेपी सरकार की संवेदनहीनता देखिए. एक ओर बच्चे जलकर मर गए, उनके परिवार रो रहे थे. दूसरी तरफ, डिप्टी सीएम के स्वागत के लिए सड़क पर चूने का छिड़काव हो रहा था."
कांग्रेस ने आगे लिखा कि परिजनों का यहां तक कहना है कि पूरे कम्पाउंड में गंदगी फैली हुई थी, जो डिप्टी सीएम के आने से पहले ही साफ की गई. ये सरकार की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है. बच्चे जलकर मर रहे हैं और ये सरकार चेहरा चमकाने में लगी है.
झांसी अस्पताल में मंत्री के VIP स्वागत पर भड़की कांग्रेस
BJP सरकार की संवेदनहीनता देखिए।
एक ओर बच्चे जलकर मर गए, उनके परिवार रो रहे थे, बिलख रहे थे।
दूसरी तरफ, डिप्टी CM के स्वागत के लिए सड़क पर चूने का छिड़काव हो रहा था।
परिजनों का यहां तक कहना है कि पूरे कम्पाउंड में गंदगी फ़ैली हुई थी, जो डिप्टी CM के आने से पहले ही साफ की गई।… pic.twitter.com/M1sk8SAa0E
— Congress (@INCIndia) November 16, 2024
झांसी अस्पताल के नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में लगी आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस दर्दनाक हादसे में 10 नवजातों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य गंभीर हालत में हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जो स्वास्थ्य मंत्रालय भी संभालते हैं, ने कहा कि पहली नजर में आग का कारण ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के लिए तीन स्तरीय जांच समिति का गठन किया है. हालांकि, जांच में यह सामने आया कि जिस वार्ड में आग लगी, वहां के अग्निशामक यंत्र 2020 में ही एक्सपायर हो चुके थे और सुरक्षा अलार्म भी काम नहीं कर रहे थे.
समाजवादी पार्टी ने भी इस घटना पर सरकार को आड़े हाथों लिया. पार्टी की प्रवक्ता जुही सिंह ने कहा, "यूपी के सरकारी अस्पताल अब भ्रष्टाचार और लापरवाही के अड्डे बन चुके हैं. अस्पताल में बच्चों को बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं था. बीजेपी एक पूरी तरह असंवेदनशील पार्टी है. लोग मर रहे हैं, लेकिन यह सरकार कभी जिम्मेदारी नहीं लेगी."