2019 आम चुनावों के लिए अब 6 महीने से भी कम समय बचा हुआ है. ऐसे में तमाम पार्टियां नए समीकरण बनाने में जुट गए हैं. नेताओं की बयानबाजी भी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है. पवार पीएम मोदी पर जमकर बरसे और उनकी कामकाज पर सवाल खड़े किए. उन्होंने इस दौरान गांधी परिवार का भी समर्थन किया.
प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए एनसीपी सुप्रीमो ने कहा, "आपने (पीएम मोदी) देश की जनता को सपने दिखाए मगर उसे पूरा नहीं कर सके, इसलिए आप एक परिवार के बारे में बात करते हैं."
You had shown dreams of development. You have nothing to say as to what extent those dreams have been realised, so you talk of only one family: Sharad Pawar, NCP President pic.twitter.com/Tlx4leQ2OH
— ANI (@ANI) October 25, 2018
गांधी परिवार का समर्थन करते हुए पवार ने कहा, " पंडित नेहरू कई बार जेल गए. देश में सभी को पता हैं कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या किस तरह की गई.'
In every public rally, Modi ji says that one family ruled this country, I would like to say that, that family has sacrificed a lot for this country. Jawaharlal Nehru went to jail so many times. Everyone knows how Indira Gandhi and Rajiv Gandhi were assassinated: Sharad Pawar, NCP pic.twitter.com/zp81Qkd6SC
— ANI (@ANI) October 25, 2018
बता दें कि पवार पहले ही साफ़ कर चुके हैं कि आगामी लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी. उन्होंने ये भी कहा है कि 2019 के पाद सत्ता परिवर्तन होगा और मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे. पवार ने कहा, '2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी सत्ता से हटेगी, लेकिन किसी भी पार्टी या गठबंधन को लोकसभा में बहुमत प्राप्त नहीं होगा.' एनसीपी चीफ ने कहा था कि 2019 में गैर बीजेपी दलों को एक मंच पर लाने में उनकी मुख्य भूमिका होगी.