महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: शरद पवार को बीजेपी ने दिया राष्ट्रपति बनाने का ऑफर- रिपोर्ट
शरद पवार (Photo Credits: PTI)

मुंबई. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर राजनीतिक घमासान जारी हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार शिवसेना (Shiv Sena) को पछाड़ने के लिए बीजेपी ने एक बड़ा दांव चला है. खबर है कि बीजेपी (BJP) ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) को राष्ट्रपति पद का ऑफर दिया है. हालांकि इसकी औपचारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हो पायी है. वही एनसीपी चीफ शरद पवार ने बीजेपी (BJP) को समर्थन देने को लेकर कोई चर्चा नहीं की है.

बताना चाहते है कि एनसीपी (NCP) अगर बीजेपी को सपोर्ट करती है तो आसानी से सूबे में सरकार बना लेगी. शिवसेना लगातार दावा कर रही है कि एनसीपी (NCP) और कांग्रेस (Congress) के साथ सरकार बनाने का काम चल रहा है, भले ही शरद पवार अलग तरह की बयानबाजी कर रहे हो. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: राजधानी दिल्ली में बुधवार को होगी कांग्रेस-NCP नेताओं की बैठक, शिवसेना को समर्थन देने पर होगा फैसला?

वही दूसरी तरफ मंगलवार सुबह शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Shiv Sena Rajya Sabha MP Sanjay Raut) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य में शिवसेना ही सरकार बनाएगी.

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर आनेवाले एक या दो दिन में कांग्रेस-एनसीपी (NCP) नेताओं के बीच बैठक हो सकती है. जिसमें न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर सहमति बन सकती है. इस बैठक में शिवसेना को समर्थन देने के मसले पर भी चर्चा होगी.