रांची: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने धनशोधन (Money laundering) रोकथाम कानून के तहत कोयला खदानों के व्यापारियों और ठेकेदारों से वसूली करने वाले नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमिटी के स्वयंभू कमांडरों की दो करोड़ 89 लाख रुपये की चल एवं अचल संपत्ति जब्त की है.
प्रवर्तन निदेशालय सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निदेशालय के अधिकारियों ने इस मामले की जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर यह कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
उन्होंने बताया कि चतरा जिले की आम्रपाली एवं मगध कोयला खनन परियोजनाओं से इन नक्सली संगठन (Naxalite organization) ने व्यापारियों एवं कोयले के ठेकेदारों से यह वसूली की थी और नकदी और संपत्ति बनायी थी. निदेशालय ने नक्सली कमांडर विनोद कुमार गंझू एवं प्रदीप राम एवं उनके परिजनों की संपत्ति जब्त की हैं.