नेशनल हेराल्ड केस: राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ नई FIR दर्ज, 'आपराधिक साजिश' रचने का आरोप

दिल्ली पुलिस ने नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी समेत 6 लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने की नई FIR दर्ज की है. आरोप है कि एक शेल कंपनी से मिले फंड का इस्तेमाल कर गांधी परिवार की कंपनी 'यंग इंडियन' ने 2,000 करोड़ की संपत्ति वाली AJL पर गलत तरीके से कब्जा किया.

(Photo Credits Twitter)

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं राहुल गांधी और सोनिया गांधी की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक नई FIR दर्ज की है, जिसमें राहुल और सोनिया गांधी पर 'आपराधिक साजिश' (Criminal Conspiracy) रचने का आरोप लगाया गया है.

यह FIR प्रवर्तन निदेशालय (ED) की शिकायत पर दर्ज की गई है, जिसने अपनी जांच रिपोर्ट दिल्ली पुलिस के साथ साझा की थी.

किन-किन लोगों पर दर्ज हुआ है केस?

इस नई FIR में सिर्फ राहुल और सोनिया गांधी ही नहीं, बल्कि कुल 6 लोगों और 3 कंपनियों के नाम शामिल हैं.

क्या है पूरा आरोप?

आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर एक साजिश रची ताकि 'एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड' (AJL) कंपनी पर गलत तरीके से कब्जा किया जा सके. आपको बता दें कि AJL ही वह कंपनी है जो 'नेशनल हेराल्ड' अखबार की मालिक थी.

FIR में डोटेक्स मर्चेंडाइज (Dotex Merchandise) नाम की एक कंपनी का जिक्र है, जिसे कोलकाता की एक शेल कंपनी (फर्जी कंपनी) बताया जा रहा है. आरोप है कि:

  1. डोटेक्स ने 'यंग इंडियन' कंपनी को 1 करोड़ रुपये दिए.

  2. यंग इंडियन एक नॉन-प्रॉफिट कंपनी है, जिसमें राहुल और सोनिया गांधी की 76% हिस्सेदारी है.

  3. इस पैसे का इस्तेमाल करके यंग इंडियन ने कांग्रेस पार्टी को 50 लाख रुपये दिए और बदले में AJL कंपनी पर कब्जा कर लिया.

  4. हैरानी की बात यह है कि AJL के पास लगभग 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति थी, जिसे बहुत कम पैसे में कंट्रोल करने का आरोप है.

आखिर क्या है नेशनल हेराल्ड केस?

इस मामले की शुरुआत 2012 में हुई थी जब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कोर्ट में केस किया था.

आरोप यही है कि महज 50 लाख रुपये देकर 2000 करोड़ की संपत्ति वाली कंपनी (AJL) के मालिकाना हक यंग इंडियन (यानी गांधी परिवार) के पास चले गए.

फिलहाल, दिल्ली की एक कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला 16 दिसंबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया है.

Share Now

\