Narottam Mishra on Face Mask: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा- 'मैं मास्क नहीं पहनता हूं'
देश में कोरोना वायरस महामारी के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि मैं मास्क नहीं पहनता हूं. नरोत्तम मिश्रा शुरू से ही मास्क नहीं पहन रहे हैं. इससे पहले भी इसे लेकर विवाद हुआ था, तब एक-दो दिनों तक वह मास्क पहने नजर आए थे.
भोपाल: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि मैं मास्क नहीं पहनता हूं. नरोत्तम मिश्रा शुरू से ही मास्क (Mask) नहीं पहन रहे हैं. इससे पहले भी इसे लेकर विवाद हुआ था, तब एक-दो दिनों तक वह मास्क पहने नजर आए थे.
बात करें मध्य प्रदेश के बारे में तो यहां कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या मौजूदा समय में 22 हजार 6 सौ 46 है. इसके अलावा राज्य में इस जानेलवा वायरस के चपेट में आने से अबतक 2 हजार 35 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से 86 हजार 30 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.
वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 56 लाख 46 हजार 11 हो गई है. इनमें से 90 हजार 20 लोगों की इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से मौत हुई है, वहीं 45 लाख 87 हजार 6 सौ 14 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. देश में मौजूदा समय में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 9 लाख 68 हजार 3 सौ 77 है.