पीएम मोदी ने लोगों को देश की लोकतांत्रिक प्रणाली में विश्वास दिलाया: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में फिर से लोगों का विश्वास कायम किया. शाह ने यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार की वापसी का श्रेय गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के समय से ही मोदी द्वारा किये गए कठिन परिश्रम को दिया.

अमित शाह और पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

अहमदाबाद. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में फिर से लोगों का विश्वास कायम किया. शाह ने यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार की वापसी का श्रेय गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के समय से ही मोदी द्वारा किये गए कठिन परिश्रम को दिया. उन्होंने कहा कि जब लोगों का कांग्रेस के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकारों से विश्वास खत्म हो रहा था तब मोदी ने बहुदलीय लोकतांत्रिक प्रणाली में लोगों का विश्वास बहाल करने में मदद की.

शाह ने अहमदाबाद नगर निगम के एक कार्यक्रम में भाजपा समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, “नरेंद्र भाई दो बार प्रधानमंत्री बने यह गुजरात के लिये गर्व की बात है. लेकिन यह 2001 से अब दुबारा उनकी सरकार बनने तक लगातार किये गए कठिन परिश्रम का नतीजा है.” यह भी पढ़े-हौजकाजी मामला: गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को लगाई फटकार, किया तलब

उन्होंने मोदी जब मुख्यमंत्री थे तब पार्टी कार्यकर्ताओं को दिये गए संबोधन को भी याद किया. शाह ने कहा, “नरेंद्रभाई ने कहा था (पार्टी कार्यकर्ताओं से) लोगों का बहुदलीय प्रणाली से विश्वास उठ चुका है. लोग यह नहीं मान रहे थे कि बहुदलीय व्यवस्था में कुछ अच्छा हो सकता है, उन्हें बिजली मिल सकती है, शौचालय, स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकती हैं...बहुसंख्य लोगों को यह सुविधाएं मिलती नजर नहीं आ रही थीं।”

शाह ने कहा, “मोदी ने तब कहा था कि सिर्फ विकसित गुजरात ही काफी नहीं है बल्कि हमें गुजरात से (शुरू कर) लोगों का भरोसा लोकतंत्र में फिर से स्थापित करना होगा.”केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी ने अपने प्रदर्शन और नीतियों की बदौलत प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी कर सियासी पंडितों को गलत साबित कर दिया.

Share Now

संबंधित खबरें

Gold Rate Today, January 16, 2026: रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद थमी सोने की रफ्तार, जानें दिल्ली से लेकर मुंबई तक आज के ताजा भाव

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\