अहमदाबाद. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में फिर से लोगों का विश्वास कायम किया. शाह ने यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार की वापसी का श्रेय गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के समय से ही मोदी द्वारा किये गए कठिन परिश्रम को दिया. उन्होंने कहा कि जब लोगों का कांग्रेस के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकारों से विश्वास खत्म हो रहा था तब मोदी ने बहुदलीय लोकतांत्रिक प्रणाली में लोगों का विश्वास बहाल करने में मदद की.
शाह ने अहमदाबाद नगर निगम के एक कार्यक्रम में भाजपा समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, “नरेंद्र भाई दो बार प्रधानमंत्री बने यह गुजरात के लिये गर्व की बात है. लेकिन यह 2001 से अब दुबारा उनकी सरकार बनने तक लगातार किये गए कठिन परिश्रम का नतीजा है.” यह भी पढ़े-हौजकाजी मामला: गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को लगाई फटकार, किया तलब
उन्होंने मोदी जब मुख्यमंत्री थे तब पार्टी कार्यकर्ताओं को दिये गए संबोधन को भी याद किया. शाह ने कहा, “नरेंद्रभाई ने कहा था (पार्टी कार्यकर्ताओं से) लोगों का बहुदलीय प्रणाली से विश्वास उठ चुका है. लोग यह नहीं मान रहे थे कि बहुदलीय व्यवस्था में कुछ अच्छा हो सकता है, उन्हें बिजली मिल सकती है, शौचालय, स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकती हैं...बहुसंख्य लोगों को यह सुविधाएं मिलती नजर नहीं आ रही थीं।”
शाह ने कहा, “मोदी ने तब कहा था कि सिर्फ विकसित गुजरात ही काफी नहीं है बल्कि हमें गुजरात से (शुरू कर) लोगों का भरोसा लोकतंत्र में फिर से स्थापित करना होगा.”केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी ने अपने प्रदर्शन और नीतियों की बदौलत प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी कर सियासी पंडितों को गलत साबित कर दिया.