नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में सबकी निगाहें पश्चिम बंगाल पर आकर टिक गई हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लगातार सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर हमलावर हैं. दूसरी तरफ सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी जोरदार पलटवार कर रही हैं. न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर जमकर निशाना साधा. ममता ने पीएम मोदी (PM Modi) को झूठा करार दिया. ममता ने कहा कि चुनाव बाद सभी पार्टियां मिलकर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगी.
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने जय श्रीराम के नारे पर कहा कि ये नारा नरेंद्र मोदी को फिट करता है लेकिन हमारे लिए जय हिंद स्लोगन है. हमारा नारा है वंदे मातरम् जिसे हम बोलेंगे. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: पीएम नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी से किया सवाल, क्या लोगों को लूटने वालों को मार सकती हैं तमाचा?
ज्ञात हो कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बंगाल की मुख्यमंत्री (Mamata Banerjee) पर कोयला खदानों में "माफिया" का राज स्थापित करने और खदान मजदूरों को उनके पारिश्रमिक से वंचित करने का आरोप लगाया.
पीएम मोदी (PM Modi) के आरोपों के जवाब में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि यदि वे (मोदी) किसी एक प्रत्याशी के खिलाफ भी अपने आरोप को साबित कर दें तो वे बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों से अपने प्रत्याशियों की उम्मीदवारी वापस ले लेंगी.