Badlapur Adarsh School Case: MVA ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का किया ऐलान, बदलापुर यौन शोषण के खिलाफ करेंगे प्रोटेस्ट
Photo Credit- FB

Badlapur Adarsh School Case: महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (MVA) ने बदलापुर के आदर्श स्कूल में दो नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण के विरोध में 24 अगस्त को पूरे महाराष्ट्र में बंद का ऐलान किया है. यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आरोप लगाया है कि मंगलवार. 21 अगस्त को बदलापुर में हुए आंदोलन राजनीति से प्रेरित थे. उन्होंने दावा किया कि विपक्ष 'लड़की बहिन योजना' की सफलता को स्वीकार नहीं कर सकता है.

दरअसल, विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर आज एमवीए नेताओं की एक अहम बैठक हुई. इस दौरान बदलापुर की घटना और राज्य में बढ़ते अपराधों पर चर्चा भी चर्चा की गई. बैठक के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि एमवीए ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का  आह्वान किया है और सभी विपक्षी दल इस बंद में भाग लेंगे.

ये भी पढें: Badlapur Adarsh School Case: बदलापुर की घटना को लेकर बवाल, सुप्रिया सुले ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का मांगा इस्तीफा

बता दें, बदलापुर के स्कूल में दो नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण के विरोध में आज भी शहर बंद रहा. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने पुणे में विरोध प्रदर्शन में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सारे पुलिस वाले नेताओं की सुरक्षा में व्यस्त हैं. महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस नहीं है. मैं सरकार से अनुरोध करती हूं कि मेरी सुरक्षा वापस ले ली जाए और उस पुलिस बल का इस्तेमाल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया जाए.