मुंबई: धारावी में नाले में गिरकर 7 साल के बच्चे की मौत, एक हफ्ते में तीसरी घटना
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

मुंबई में बारिश के चलते नालों में गिरकर मरने वालों बच्चों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मुंबई के गोरेगांव में एक बच्चे को नाले में गिरकर लापता होने के बाद मुंबई (Mumbai) के धरावी (Dharavi) इलाके से एक ताजा घटना सामने आई है. जहां एक सात साल के बच्चे की नाले में गिरकर मौत हो गई है. यह घटना धरावी के राजीव गांधी कॉलोनी की बताई जा रही है.

पुलिस के अनुसार घटना का शिकार बच्चे का नाम अमित मुन्नालाल जायसवाल है. वह धारावी के राजीव गांधी कॉलोनी में रहता था. सोमवार को वह बस्ती में खुले नाले में गिर गया. इसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस बच्चे को नाले से निकालकर सायन अस्पताल ले गई. जहां अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़े: मुंबई: 3 दिन बाद भी नहीं मिला नाले में गिरा मासूम दिव्यांश, BMC ने बंद किया सर्च ऑपरेशन

बात दें कि एक सप्ताह में हुई इस तरह की यह तीसरी घटना है. इसके पहले मुंबई के उपनगरीय गोरेगांव में बुधवार की रात को एक खुले नाले में 18 महीने का एक बालक दिव्यांश गिर गया था. जिस बच्चे के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.