मुंबई:- कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. कोरोना वायरस के कारण राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 85,975 हो गई है. वहीं कोरोना वायरस के कारण अब तक 3060 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के कारण बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी संक्रमित हैं. वहीं कोरोना वायरस को लेकर अब सियासी लड़ाई शुरू हो गई है. बीजेपी इसे राज्य सरकार की नाकामी बता रही है और ठाकरे सरकार पर हमला कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता और विधायक राम कदम ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में एक शख्स बीमार है और जमीन पर लेटा हुआ है.
राम कदम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अस्पताल वाले एडमिट नहीं कर रहे हैं, पुलिस वाले को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. राम कदम ने आगे लिखा कि बीएमसी और सरकार रिपोर्ट आने का इंतजार करने को कह रही है. रिपोर्ट अब 48 घंटे के बाद आएगा तब तक पुलिसवाले की जान भगवान के भरोसे है. बता दें कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना के मरीज मुंबई में हैं. वहीं कोविड-19 से अब तक पुलिस के एक अधिकारी समेत कम से कम 33 कर्मियों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक 2,562 पुलिस कर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
ANI का ट्वीट:-
#हॉस्पिटल में ले नहीं रहे करके जान का खतरा ? एक पुलिस वाले को सांस लेने को हो रही है तकलीफ ! सरकार और @mybmc कहती है रिपोर्ट का इंतजार करो ? रिपोर्ट आएगा 48 घंटे बाद तब तक यह पुलिस वाले की जान भगवान भरोसे ? @CPMumbaiPolice @OfficeofUT @rajeshtope11 @AjitPawarSpeaks pic.twitter.com/2XJqNBz0Bo
— Ram Kadam (@ramkadam) June 7, 2020
महाराष्ट्र राज्य पुलिस बल के 1,497 कर्मियों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है जिनमें 196 अधिकारी शामिल हैं. वहीं शनिवार को मुंबई की मेयर कहा था, किशोरी पेडनेकर (Mumbai Mayor Kishori Pednekar) ने कहा है कि कोविड-19 से जो जो गंभीर मरीज हैं. उन्हें ही बेड दिया गए. क्योंकि मुंबई में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर अस्पतालों पर बहुत ज्यादा दबाव है. वहीं बीजेपी लगातार राज्य सरकार को बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर घेर रही है.