कर्नाटक का सियासी नाटक बरकरार, स्पीकर से मिलने के बाद फिर मुंबई लौटे बागी विधायक
विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार से मिलने के बाद बागी विधायक फिर से मुंबई को रवाना हो गए हैं. इससे पहले ये विधायक दो फ्लाइट में सवार होकर मुंबई से बेंगलुरु आए और विधानसभा स्पीकर से मुलाकात की.
कर्नाटक में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच 10 बागी विधायक गुरुवार को मुंबई से बेंगलुरू पहुंचे. विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार से मिलने के बाद बागी विधायक फिर से मुंबई को रवाना हो गए हैं. इससे पहले ये विधायक दो फ्लाइट में सवार होकर मुंबई से बेंगलुरु आए और विधानसभा स्पीकर से मुलाकात की. भारी सुरक्षा के बीच अपना इस्तीफा सुनिश्चित करने के लिए सभी ने विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश कुमार से मुलाकात की. बता दें इन विधायकों का इस्तीफा स्पीकर ने गलत फॉर्मेट बताकर अस्वीकार कर दिया था. स्पीकर ने कहा था कि कई विधायकों के इस्तीफे कानूनन सही नहीं है.
जिसके बाद विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस्तीफे पर स्पीकर को आदेश जारी करेंगे. शुक्रवार को आदेश की कॉपी सुप्रीम कोर्ट में जमा होगी. बागी विधायकों ने कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष पर उनका इस्तीफा जानबूझकर स्वीकार नहीं करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस सरकार पर मंडरा रहा खतरा, CM एचडी कुमारस्वामी बोले- मैं इस्तीफा क्यों दूं?
कर्नाटक संकट को लेकर बीजेपी नेता मुरलीधर राव ने कहा कि स्पीकर का बर्ताव पक्षपातपूर्ण है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद उनको विधायकों के इस्तीफों को स्वीकार करने में देरी करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि स्पीकर विधायकों के इस्तीफों को स्वीकार करने की बजाय उनके खिलाफ दलबदल की कार्रवाई करने की कोशिश कर रहे हैं जो गलत है. कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार ने कहा कि कुछ बागी विधायकों ने मुझको बताया कि कुछ लोग उनको धमका रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट (SC) के आदेश का जिक्र करते हुए कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर ने कहा कि मेरे पास आज की कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग है, जो सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को दी जाएगी. उन्होंने कहा कि विधायकों ने मुझसे बात नहीं की और राज्यपाल के पास पहुंच गए. इस पर वो क्या कर सकते हैं? क्या यह यह देश की कार्यप्रणाली का दुरुपयोग नहीं है.