मुंबई, 21 नवंबर. मुंबई के कराची स्वीट्स (Karachi Sweets Row) को लेकर सूबे का सियासी पारा गरमाया हुआ है. शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने पुरे मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी लाइन से अलग कार्यकर्ता के कदम को बताया है. वहीं अब इस पुरे विवाद में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis ) भी कूद पड़े हैं. फडणवीस से संजय राउत के बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम तो अखंड भारत मानने वाले लोग, एक दिन कराची भी भारत का हिस्सा होगा.
देवेंद्र फडणवीस से मुंबई के बांद्रा स्थित कराची स्वीट्स को लेकर जारी विवाद और संजय राउत के बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम तो अखंड भारत मानने वाले लोग, एक दिन कराची भी भारत का हिस्सा होगा. पूर्व सीएम का यह बयान लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. साथ ही फडणवीस वीडियो में बीएमसी चुनाव कांग्रेस अकेले लड़ना चाहती है इसपर भी सवाल पूछा गया. जिस पर उन्होंने कहा कि लड़ ले, कोई भी लड़ ले. हम तैयार हैं. यह भी पढ़ें-Shiv Sena ने किया Karachi Sweets का समर्थन, Sanjay Raut बोले- इसका पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं, बेमतलब है नाम बदलने की मांग
“We believe in Akhand-Bharat and one day Karachi will be part of Bharat” says Former Maharashtra CM Devendra Fadnavis ji while taking a jibe at Shiv Sena after one of their leader bullied the owner of Karachi Sweets in Mumbai and told him to rename his shop in Marathi. pic.twitter.com/hfdsS3gEVj
— Ashish Jaggi (@AshishJaggi_1) November 21, 2020
गौरतलब है कि शिवसेना के एक नेता का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ था जिसमें वह मुंबई के बांद्रा स्थित कराची स्वीट्स के मालिक को नाम बदलने के लिए कह रहा है. इसके पीछे उसका तर्क है कि कराची पाकिस्तान में है इसलिए वह नाम हटाकर कुछ और रखे. इस पुरे वीडियो के सामने आने के बाद बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. विवाद बढ़ता देख संजय राउत ने शिवसेना को इस बयान से अलग बताया है.