Anurag Kashyap और Taapsee Pannu के मुंबई स्थित घर पर IT के छापे के बाद सियासत शुरू, अशोक चव्हाण ने केंद्र पर निशाना साधते हुए लगाया ये बड़ा आरोप
अशोक चव्हाण और पीएम मोदी (Photo Credits-ANI/PTI)

मुंबई, 03 मार्च 2021. बॉलीवुड के डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) , मधु मनटेना के घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अज छापा मारा है. कहा जा रहा है कि आयकर विभाग ने यह छापा फैंटम फिल्म की टैक्स चोरी से जुड़े मामले में किया हुआ है. इस पुरे मामले को लेकर अब सियासी पारा गरमा गया है. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र के खिलाफ बोलने वालो पर दबाब बनाने का यह तरीका है.

बता दें कि फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू की संपत्तियों पर आयकर विभाग की छापेमारी पर कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये देश के लिए कोई नई बात नहीं है. आजकल रोज का यह मामला हो गया है कि जो भी केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी भूमिका रखता है उसपर दबाव बनाने का यह माध्यम हो गया है. यह भी पढ़ें-Anurag Kashyap, Vikas Bahl और Taapsee Pannu के मुंबई स्थित घर पर इनकम टैक्स का छापा

ANI का ट्वीट-

वहीं खबर है कि फैंटम फिल्म में टैक्स चोरी को लेकर अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, विकास बहल सहित कई लोगों के यहां इनकम टैक्स ने रेड मारी है. साथ ही कई और लोगों की भी तलाश आयकर विभाग को इस केस में है. रिपोर्ट के अनुसार इनकम टैक्स विभाग ने मुंबई और पुणे सहित करीब 20 से अधिक जगहों पर छापेमारी की है.