Anurag Kashyap, Vikas Bahl और Taapsee Pannu के मुंबई स्थित घर पर इनकम टैक्स का छापा
तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप (Photo Credits: Instagram)

मुम्बई (Mumbai) से बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि बॉलीवुड से जुड़े कई सेलेब्स के घर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है. रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और विकास बहल (Vikas Bahl ) के घर पर इनकम टैक्स के छापे पड़े हैं. खबर के मुताबिक टैक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है. दरअसल विकास बहल, अनुराग कश्यप और मधु मेंटेना की कंपनी फैंटम फिल्मस में टक्स चोरी के मामले को लेकर छापा मारा है. ये तीनों इस कंपनी के फाउंडर मेंबर हैं.

जबकि तापसी पन्नू के घर पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी की जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है. न्यूज 18 इंडिया की खबर के मुताबिक इन सभी लोगों के खिलाफ बड़े पैमाने पर इनकम टैक्स की चोरी का मामला है. जिसके चलते अब इन सभी के मुंबई और मुंबई से बाहर ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. इतना ही नहीं इस छापेमारी में और भी कई नामों का खुलासा हो सकता है,

आपको बता दे कि अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते हैं. जिसके चलते वो कई ट्रोल भी होते हैं और लोगों के निशाने पर रहते हैं.

खास बात ये है कि तापसी पन्नू ने हाल ही में अनुराग कश्यप की नई फिल्म दोबारा की शूटिंग शुरू की है. ये फिल्म इन दोनों की तीसरी फिल्म है. जिसमें ये साथ काम करने जा रहे हैं. इससे पहले ये दोनों मनमर्जियां और सांड की आंख में साथ काम कर चुके हैं.