समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- आप फिर बनें प्रधानमंत्री
सपा के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव और पीएम मोदी

नई दिल्ली: लोकसभा में आज समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया. सपा के सबसे वरिष्ठ नेता ने पीएम मोदी को फिर एक बार प्रधानमंत्री बनाने की शुभकामनाएं दी. लोकसभा के बजट सेशन के दौरान मुलायम सिंह को बोलने का मौका मिला था. उन्होंने कहा कि 'मैं चाहता हूं कि मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने. उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद वर्त्तमान के सभी लोकसभा सदस्य दुबारा निर्वाचित होकर सदन में पहुंचे.

जिस वक्त मुलायम सिंह ने यह बड़ा बयान दिया उस वक्त पीएम मोदी खुद सदन में मौजूद थे. उन्होंने हाथ जोड़कर मुलायम सिंह का अभिवादन भी किया. सत्ता पक्ष के सभी सदस्यों ने डेस्क को थपथपा कर  मुलायम सिंह के बयान का स्वागत किया. जिस वक्त मुलायम सिंह पीएम मोदी की तारीफ कर रहे थे तब उनके बगल की सीट पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी बैठी थी.

बता दें कि मुलायम सिंह यादव के बेटे और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. उन्हें मायावती का समर्थन भी हासिल है. मगर मुलायम के इस बयान से सपा-बसपा गठबंधन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.