Patna: बाबा सिद्दकी की हत्या पर बोले सांसद पप्पू यादव,' कहा.. लॉरेंस बिश्नोई दो टके का अपराधी, अगर कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में नेटवर्क को कर दूंगा साफ़

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के सीनियर नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पुरे देश की राजनीति में हलचल मची है. ऐसे में अब बिहार के पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताया है.

Credit-(FB)

Patna: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के सीनियर नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पुरे देश की राजनीति में हलचल मची है. ऐसे में अब बिहार के पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताया है. उन्होंने अपने ट्विटर एक्स हैंडल पर लिखा है ,'यह देश है या हिजड़ों की फौज,एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे

लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने हैं,कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया,अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला, कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा. इसके साथ ही उन्होंने अपने दुसरे ट्वीट में लिखा,' महाराष्ट्र में महाजंगलराज है. ये भी पढ़े:Baba Siddique Last Rites: बाबा सिद्दीकी को मरीन लाइंस के बड़ा कब्रिस्तान में किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक, बांद्रा उनके आवास से दफ़नाने के लिए पार्थिव शरीर निकला; VIDEO

Y सिक्योरिटी रहते पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या महाजंगलराज होने का शर्मनाक प्रमाण है. पप्पू यादव ने आगे लिखा कि बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुखद है. महाराष्ट्र की भाजपा गठबंधन की सरकार जब अपने दल के इतने रसूख वाले नेता की रक्षा नहीं कर पा रही है तो आम जनता का क्या होगा?

बता दें की शनिवार रात को बाबा सिद्दीकी पर तीन अज्ञात लोगों ने फायरिंग की, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. आज उनके शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

 

Share Now

\