Baba SiddiqueLast Rites: एनसीपी नेता व पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके शव को दफनाने के लिए पार्थिव शरीर को बांद्रा स्थित उनके आवास से मरीन लाइंस के बड़ा कब्रिस्ता ले जाया जा रहा है. जहां पर पूर्व मंत्री को राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया जायगा. बाबा सिद्दीकी का पार्थिव शरीर ले जाते समय उनके चाहने वालों के साथ समर्थकों की बड़ी भीड़ देखी गई.
वहीं इससे पहले उनके बांद्रा पाली हिल आवास पर उनके अंतिम दर्शन केलिए फ़िल्मी सितारों के साथ ही नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ था. बाबा सिद्दीकी के करीबी दोस्त सलमान खानासमेत कई फ़िल्मी हस्तियों के साथ नेताओं को देखा गया. जो नाम आंखों को लेकर उनके घर पर पहुंच रहे थे. यह भी पढ़े: Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद महाराष्ट्र सरकार का फैसला, CM एकनाथ शिंदे समेत दोनों डिप्टी सीएम फडणवीस और अजित पवार के आवास की सुरक्षा बढ़ी
बाबा सिद्दीकी का पार्थिव शरीर दफनाने के लिए घर निकला
#WATCH | Mumbai: Mortal remains of Baba Siddique are being taken from his residence, in Bandra for last rites which will be performed with full state honour at Bada Qabrastan, in Mumbai lines pic.twitter.com/HX613HPxLf
— ANI (@ANI) October 13, 2024
शनिवार रात हुई हत्या:
शनिवार रात को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को गोली लगने के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया था. डॉक्टरों के मुताबिक, बाबा के पेट और छाती पर गोली लगी थी,