मनोज तिवारी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- नेहरू के जन्मदिन के बजाय गुरु गोविंद सिंह के वीर बेटों की याद में मनाया जाए बाल दिवस
मनोज तिवारी (Photo Credits: IANS)

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) अध्यक्ष की सलाह अगर मान ली गई तो देश में जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) का जन्मदिन 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाने की परंपरा ज्यादा समय तक नहीं चल पाएगी. यह भी पढ़ें: दिल्ली में NRC पर जंग: मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर किया पलटवार, पूछा- क्या पूर्वांचल के लोग घुसपैठिए हैं?

भोजपुरी अभिनेता से राजनेता बने मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर गुरु गोविंद सिंह के वीर पुत्रों की याद में बाल दिवस मनाने की परंपरा शुरू करवाने का अनुरोध किया है.

यह भी पढ़ें: भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने PM नरेंद्र मोदी को बताया गरीबों का मसीहा, कहा- पार्टी जो कहती है वो करती है

तिवारी ने अपने पत्र में लिखा है, "भारत में कई बच्चे ऐसे हैं, जिन्होंने बलिदान दिया है, लेकिन इनमें साहिबजादे जोरावर सिंह और साहिबजादे फतेह सिंह (गुरु गोविंद सिंह) का बलिदान सर्वोपरि है. सन् 1705 में 14 नवंबर को ही इन दानों बालकों ने धर्म की रक्षा करने में अपना बलिदान दिया था."