कमलनाथ सरकार के मंत्री गोविंद सिंह (Govind Singh) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से विवादों में घिर गए हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स मंत्री गोविंद सिंह के पास मदद मांगने आया था लेकिन मंत्री ने उसकी एक नहीं सुनी. यहां तक वह शख्स मंत्री के पैरों में गिर गया लेकिन वो नजरंदाज करके निकल गए. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खासी आलोचना हो रही है. बता दें कि गोविंद सिंह भिंड जिले की लहार विधानसभा सीट से विधायक हैं और मध्य प्रदेश सरकार में सहकारिता विभाग, संसदीय कार्य और सामान्य प्रशासन विभाग में मंत्री हैं. गोविंद कमलनाथ सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों में से एक हैं.
दरअसल गोविंद सिंह गुरुवार को भोपाल में लोगों से मिल रहे थे. सभी लोग मंत्री के सामने अपनी बात रख रहे थे तभी एक व्यक्ति अपनी परेशानी लेकर उनके पास पहुंचा और समाधान के लिए उनके पैरों में गिर पड़ा. बताया जा रहा है कि फरियादी अपनी परेशानियों को लेकर कई बार मंत्री से मिलने की कोशिश की थी लेकिन सफलता नहीं मिल पाई थी. यह भी पढ़ें- पंजाब: 67 साल के बूढ़े आदमी ने 24 साल की लड़की से की शादी, पुलिस जुटी सुरक्षा में
कमलनाथ के मंत्रियों की जनसेवा देखिए, कदमों में फरियादी, मंत्री की जुबा पर दुत्कार, गोविंद सिंह से फरियाद लेकर पहुंचा था युवक, #EXCLUSIVE @News18MP के कैमरे में कैद @INCMP @OfficeOfKNath @JM_Scindia @News18India @PRAVINJANHVI @rajneesh4n @BJP4MP @sharadjmi @manojkhandekar pic.twitter.com/65UWcdZD0l
— Sonia (@soniarana21) February 7, 2019
यह पहला मौका नहीं है जब कमलनाथ सरकार के मंत्री गोविंद सिंह का नाम विवादों में आया है. इससे पहले CBI के नए डायरेक्टर ऋषि कुमार शुक्ला को लेकर भी उन्होंने विवादित टिप्पणी की थी. कमलनाथ सरकार की तरफ से मध्य प्रदेश डीजीपी के पद से हटाए जाने के पांच दिनों बाद उन्हें केंद्र सरकार ने सीबीआई डायरेक्टर बना दिया. इसके बाद गोविंद सिंह ने उन्हें मध्यप्रदेश का सबसे बुजदिल, कायर और अक्षम ऑफिसर करार दिया था.