Rahul Kaswan Joins Congress: राहुल कंस्वा का BJP से बगावत, चुरू से टिकट कटने पर पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल- VIDEO
(Photo Credits ANI)

 Rahul Kaswan Joins Congress: राजस्थान के चुरू से बीजेपी सांसद राहुल कंस्वा का टिकट कटने के बाद पार्टी से नाराज होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया.  इस्तीफा देने के बाद सोमवार को राहुल कंस्वा दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए.  वहीं इससे पहले राहुल कंस्वा ने खुद सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट पार्टी छोड़ने को लेकर ऐलान किया.

राहुल कस्वां ने लिखा. राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार...मेरे परिवारजनों! आप सब की भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूँ. राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय, मैं बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता एवं संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूँ. दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान के चूरू से बीजेपी के सांसद राहुल कस्वां का टिकट काटकर पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के इस फैसले से नाराज होकर कस्वां ने बीजेपी से इस्तीफा देने के बारे में ऐलान किया. यह भी पढ़े: Deepak Joshi Joins Congress: मध्य प्रदेश में BJP को बड़ा झटका, पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे दीपक कांग्रेस में शामिल

Video:

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद राहुल कासवान ने "मैं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ-साथ राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा और पार्टी के राज्य प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का आभारी हूं. इस मौके पर चुरू में अब तक जनता का सेवा करने को लेकर मौका देने को लेकर पीएम मोदी का आभार भी जताया.

बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी. जिसमें राजस्थान की 25 में से 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है. भाजपा ने राज्य के 5 मौजूदा सांसदों का टिकट काटा है. इनमें राहुल कस्वां, देवजी पटेल, अर्जुन लाल मीणा, कनकमल कटारा और रंजीता कोली के नाम शामिल हैं.