मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से की मुलाकात, संगठनात्मक मुद्दों पर हुई चर्चा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और पार्टी के संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की. सोनिया गांधी के निवास पर कमलनाथ सुबह 10.40 बजे पहुचे. दोनों नेताओं के बीच बैठक 45 मिनट चली. पार्टी सूत्रों ने कहा कि दोनों नेताओं ने राज्य के नए कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति पर चर्चा की.

सोनिया गांधी और सीएम कमलनाथ (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने शुक्रवार को कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की और पार्टी के संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की. सोनिया गांधी के निवास पर कमलनाथ सुबह 10.40 बजे पहुचे. दोनों नेताओं के बीच बैठक 45 मिनट चली.

बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से कहा, "मैंने आज कई मुद्दों पर चर्चा के लिए सोनिया गांधी जी से मुलाकात की. हमने मध्य प्रदेश में पार्टी संगठन के बारे में बात की. हमेशा की तरह यह चर्चा बहुत ही सकारात्मक रही."

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश: सोनिया गांधी के लिए आसान नहीं होगा सूबे में अगला अध्यक्ष चुनना

पार्टी सूत्रों ने कहा कि दोनों नेताओं ने राज्य के नए कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति पर चर्चा की. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद कमलनाथ ने राज्य इकाई का अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश की है.

Share Now

\