MP Bypolls 2020: उपचुनाव से पहले कांग्रेस के तेवर आक्रामक, कमलनाथ बोले- शिवराज हर दिन 3 झूठ बोलते हैं, हार से नहीं सीखे सबक
कमलनाथ (Photo Credit-PTI)

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले विधानसभा उपचुनाव (Bypoll Election) की तारीख का भले ही अभी ऐलान न हुआ हो, मगर माहौल गर्माने लगा है और व्यक्तिगत तौर पर छींटाकशी होने लगी है. कांग्रेस (Congress) बनाम बीजेपी (BJP) की लड़ाई अपने चरम पर है. एक दूसरे पर हमला करने से दोनों दल के नेता एक भी मौका चुक नहीं रहे हैं. एक तरफ जहां पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) सरकार के काम गिना रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के विरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) उनपर जमकर हमला कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर से शिवराज सिंह की सरकार पर कमलनाथ ने निशाना साधते हुए कहा कि मैंने सोचा था कि 15 साल झूठ बोलने के बाद शिवराज जी ने सबक ले लिया होगा.

कमलनाथ ने कहा कहा, जब 2018 चुनाव में प्रदेश की जनता ने उन्हें घर बैठाया परंतु वे बाज नहीं आने वाले. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान हर रोज 3 झूठ बोलते हैं. हमने संबल योजना में फर्जी लोगों को हटाया था. उन्होंने कहा कि ये करेंगे 2 हजार लोगों का फायदा और कहेंगे की हमने 20 लाख लोगों का फायदा कर दिया. ये झूठ की राजनीति बहुत हो गई. आने वाले उपचुनाव में मध्य प्रदेश की जनता सच्चाई का साथ देगी, मतदाता बहुत समझदार हैं.

ANI का ट्वीट:- 

वहीं, किसान बिल को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने एक दीर्घकालीन रणनीति बनाई ताकि किसानों की आय दोगुनी हो सके. इसीलिए 3 बिल आए. किसान अपनी उपज को कहीं भी बेच सकता है. कांग्रेस को क्या आपत्ति है. घर पर ही सही दाम मिले और किसान अपनी फसल बेचता है, तो कांग्रेस को क्या आपत्ति है.

ANI का ट्वीट:- 

CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि परन्तु झूठ बोलना और भ्रम फैलाना कांग्रेस की फितरत है, मोदी जी का नाम सुनकर तो सपने में भी चौंक जाते हैं और उठकर विरोध करने लगते हैं. ये केवल मोदी जी का विरोध नहीं किसानों का विरोध है और किसान इसे सहन नहीं करेगा. ये तीनों बिल किसान के हित में हैं. यह भी पढ़ें:- MP Bypolls 2020: उपचुनाव से पहले ये बड़ा फैसला लेकर CM शिवराज ने कांग्रेस को किया चेक-मेट, अब क्या करेंगे कमलनाथ?

गौरतलब हो कि राज्य में 28 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस इन उप-चुनाव के जरिए सत्ता में वापसी का सपना संजोए हुए है. यही कारण है कि कग्रेस कई रणनीतियों पर एक साथ काम कर रही है. राज्य के इन 28 विधानसभा क्षेत्रों में पिछड़ा वर्ग और आरक्षित वर्ग की जनसंख्या को ध्यान में रखकर कांग्रेस ने इस वर्ग से जुड़े नेताओं को पहली कतार में रखना शुरू कर दिया है.

वहीं शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि प्रदेश में जब कमल नाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी, तो प्रदेश के लोगों को उम्मीद थी कि यह सरकार गरीबों के लिए काम करेगी, किसानों के हित में काम करेगी, प्रदेश का विकास करेगी. लेकिन उस सरकार ने सभी को धोखा दिया.