MP Bye-Election 2020: कमलनाथ का शिवराज सिंह के कर्जमाफी वाले बयान पर पलटवार, कहा-मुझे आश्चर्य होता है कि इतनी बेशर्मी से ये इतना झूठ कैसे बोल सकते हैं

मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2020 के मद्देनजर सूबे का सियासी पारा गरमाया हुआ है. कमलनाथ लगातार बीजेपी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह पर हमलावर हैं. जबकि इनकी तरफ से कमलनाथ को जवाब भी दिया जा रहा है. इसी बीच राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान के कर्जमाफी वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य होता है कि इतनी बेशर्मी से ये इतना झूठ कैसे बोल सकते हैं.

कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 2 नवंबर. मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2020 (MP Bye-Election 2020) के मद्देनजर सूबे का सियासी पारा गरमाया हुआ है. कमलनाथ लगातार बीजेपी (BJP), ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर हमलावर हैं. जबकि इनकी तरफ से कमलनाथ (Kamal Nath) को जवाब भी दिया जा रहा है. इसी बीच राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान के कर्जमाफी वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य होता है कि इतनी बेशर्मी से ये इतना झूठ कैसे बोल सकते हैं.

कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह के झूठ ने भी हद कर दी. अभी उन्होंने कहा-कमलनाथ पापी है। मैंने पूछा कि मैंने क्या पाप किया तो वो कहते हैं कि कमलनाथ ने कर्ज़ा नहीं माफ किया. उनकी सरकार ने जबकि खुद कहा है कि 27लाख किसानों का कर्ज़ा माफ हुआ है बाकि का दूसरी-तीसरी किश्त में होने जा रहा था. उन्होंने कहा कि एक-एक बात उनकी झूठ है। मुझे आश्चर्य होता है कि इतनी बेशर्मी से ये इतना झूठ कैसे बोल सकते हैं. यह भी पढ़ें-MP Bye-Poll 2020: कमल नाथ का वार- ग्वालियर के महल से शुरू हुई कहानी खत्म कर देश को संदेया देने का मौका

ANI का ट्वीट-

दूसरी तरफ इससे पहले मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज कमलनाथ जी ने अख़बारों में विज्ञापन दिए हैं कि '​मैंने क्या पाप किया था?' कमलनाथ जी आपने पाप किया, आपने 12वीं में अच्छे नंबर लाने वाले बच्चों के लैपटॉप छीन लिये, प्रदेश का विकास ठप्प कर दिया. आपने मध्य प्रदेश को दलालों की मंडी के रूप में परिवर्तित कर दिया.

Share Now

\