MP By Poll Election 2020: बीजेपी नेता बिसाहूलाल सिंह का रिवाल्वर लहराते हुए वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh) में मंत्री और अनूपपुर सीट (Anuppur Seat) से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह (Bisahulal Singh) सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि बिसाहूलाल सिंह के हाथ में एक रिवाल्वर लिए नजर आ रहे है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी के नेता कैसे कुछ लोगों को धमका रहे हैं. इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि "लेटेस्ट ली" नहीं करता है. कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम ने अपने ट्वीटर काउंट से इस वीडियो को शेयर कर लिखा है कि भाजपा सरकार में मंत्री बिसाहू लाल सिंह अपने कार्यकर्ताओं को रिवाल्वर लेकर धमकाते हुए. ऐसे निर्लज्ज शख्स को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं वायरल हो रहा यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.

बीजेपी नेता बिसाहूलाल सिंह ( फोटो क्रेडिट- ट्विटर )

मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh) में मंत्री और अनूपपुर सीट (Anuppur Seat) से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह (Bisahulal Singh) सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि बिसाहूलाल सिंह के हाथ में एक रिवाल्वर लिए नजर आ रहे है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी के नेता कैसे कुछ लोगों को धमका रहे हैं. इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि "लेटेस्ट ली" नहीं करता है. कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम ने अपने ट्वीटर काउंट से इस वीडियो को शेयर कर लिखा है कि भाजपा सरकार में मंत्री बिसाहू लाल सिंह अपने कार्यकर्ताओं को रिवाल्वर लेकर धमकाते हुए. ऐसे निर्लज्ज शख्स को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं वायरल हो रहा यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.

रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला बिसाहूलाल सिंह का यह वीडियो पुराना है. इससे पहले साल 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान भी यही वीडियो शेयर किया गया था. बता दें कि इसके अलावा भी उपचुनाव के दौरान बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह एक विवाद में घिरे हैं. जो बीजेपी के गले की फांस बनती जा रही है. जिसे लेकर मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्री बिसाहूलाल सिंह के विवादित बयान पर राज्य महिला आयोग ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. यह भी पढ़ें:- MP By Poll Election 2020: अब इमरती देवी की फिसली जुबान, कमलनाथ की मां-बहन को कहा 'आइटम'

दरअसल बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार विश्वनाथ सिंह की पत्नी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. इस बयान पर बाद में मंत्री की सफाई भी आ गई थी. बिसाहू लाल सिंह उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था और कमल नाथ की सरकार गिराई थी. बिसाहूलाल अब अनूपपुर से विधानसभा का उपचुनाव लड़ रहे हैं, उनके खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर विश्वनाथ सिंह हैं.

Share Now

\