MP By Poll Election 2020: कमलनाथ का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा-कांग्रेस विधायकों को हो रही है खरीदने की कोशिश, कई लोगों ने मुझे फोन कर दी जानकारी
मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर भाजपा और कांग्रेस एक दुसरे पर लगातार जवाबी हमले कर रहे हैं. इस चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान की साख दांव पर लगी हुई है. रविवार को कांग्रेस को एक झटका लगा जब विधायक राहुल लोधी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मामा के झोले की काली कमाई में एक और विधायक बिका.
भोपाल, 26 अक्टूबर. मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव (MP By Poll Election 2020) के मद्देनजर भाजपा और कांग्रेस एक दुसरे पर लगातार जवाबी हमले कर रहे हैं. इस चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की साख दांव पर लगी हुई है. रविवार को कांग्रेस को एक झटका लगा जब विधायक राहुल लोधी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि मामा के झोले की काली कमाई में एक और विधायक बिका. इसी बीच सूबे के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों को हो रही है खरीदने की कोशिश. जिसमें से कई लोगों ने मुझे फोन कर जानकारी दी है.
कमलनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट लग रहा है कि इस चुनाव के क्या परिणाम आने वाले हैं. 10 नवंबर का इतना डर लग रहा है कि वे फिर से बाज़ार में चल पड़े हैं कि जो मिल जाए उसे खरीद लो. मुझे कई विधायकों के फोन आए हैं कि BJP उनको फोन कर रही है और ऑफर दे रही है. यह भी पढ़ें-Shivraj Singh Chouhan Attacks on Digvijay Singh: दिग्विजय सिंह के बयान पर शिवराज सिंह चौहान का पलटवार, कहा-कांग्रेस नेताओं को ये कहते शर्म नहीं आती, क्या पूरी कांग्रेस बिकाऊ है
ANI का ट्वीट-
कमलनाथ ने कहा कि मार्च महीने में मैंने सौदेबाजी की राजनीति से इंकार कर दिया था, सौदेबाजी की राजनीति मैं भी कर सकता था. मैंने चुनाव आयोग को आज पत्र लिखा है कि ये चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए.