MP By-Election Exit Poll 2020: मध्य प्रदेश में उप विधानसभा की 28 सीटों पर वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. एग्जिट पोल (Exit Poll) के जो नतीजे बता रहे हैं. उसके अनुसार मध्य प्रदेश में शिवराज की सरकार को कोई खतरा नहीं है. संभावित एग्जिट पोल में कुछ ऐसे ही नतीजे दिख रहे हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माई के एग्जिट पोल में बीजेपी बाजी मारती दिख रही है. बीजेपी के खाते में 28 सीटों में 16-18 सीटें और कांग्रेस के खाते में 10-12 सीटें जा सकती हैं.
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया (India Today-My Axis India Exit Poll) के अनुसार मध्य प्रदेश में उप विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 46 फीसदी वोट तो वहीं कांग्रेस को 43 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. हालांकि यह अब तक सिर्फ एक्जिट पोल के नतीजे हैं. दोनों पार्टी के सीटों में अंतिम परिणाम आने के बाद अंतर भी हो सकता है. अक्सर ऐसा हुआ चुनावी एग्जिट पोल में हुआ है. यह भी पढ़े: Bihar Exit Polls Result 2020: अगर बिहार में बनी महागठबंधन की सरकार तो तेजस्वी बनाएंगे इतिहास, तोड़ेंगे दिग्गजों का रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश को लेकर जो एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं. उसके अनुसार राज्य में बीजेपी के पास व वर्तमान में 107 विधायक हैं. जो मध्य प्रदेश में सरकार को बहुमत के लिए 116 सीटों की जरूरत होती हैं. ऐसे में बीजेपी को बहुमत हासिल करने के लिए सिर्फ 9 सीटों की जरूरत हैं. लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे है को बीजेपी को उसे बहुमत के लिए जीतनी सीट चाहिए कहीं उससे ज्यादा सीटें मिल रही हैं. यानी शिवराज सिंह चौहान की सरकार को कोई ख़तरा नहीं हैं.
वहीं मध्य प्रदेश के इस चुनाव में कांग्रेस से बीजेपी में गए ज्योतिराज सिंधिया की वर्चस्व दांव पर हैं. क्योंकि यदि उनके गुट के 25 विधायकों में सिफ 16 से 18 विधायक जीतते नजर आ रहे हैं. वहीं कांग्रेस के लिए एग्जिट पोल के जिस तरह से नतीजे बता रहे हैं उसके अनुसार कमलनाथ के पास वर्तमान में 89 विधायक हैं. जो उनके 10-12 विधायक जीतते भी जाते हैं तो राज्य में उनकी सरकार वापसी नहीं कर सकती हैं. क्योंकि बहुमत के लिए आंकड़ा 116 चाहिए. यानी 98 सीटों में 12 सीट मिला भी दे तो भी राज्य में उनकी सरकार वापसी नहीं कर सकती हैं