भोपाल, 7 नवंबर. मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2020 (Madhya Pradesh By Election 2020) के नतीजे 10 नवंबर को आने वाले हैं. यह चुनाव कई मायनों में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), कमलनाथ (Kamal Nath) और शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के भाग्य का फैसला करने वाले हैं. सूबे की 28 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. अब सिर्फ नतीजों का इंतजार है. इसी बीच सूबे के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने चुनाव आयोग (Election Commission) पर बड़ा हमला बोला है. कमलनाथ ने कहा कि सुमावली, मुरैना और मेहगांव में बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई, बावजूद इसके EC ने फिर से मतदान नहीं कराया.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि 3 नवंबर को उपचुनाव में सुमावली, मुरैना और मेहगांव में बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुईं, गोलियां चलीं और बूथ कैप्चरिंग हुई. मुझे दुख इस बात का है कि इसके पूरे सबूत के बावजूद भी चुनाव आयोग ने फिर से मतदान नहीं कराए. यह भी पढ़ें-MP By Election 2020: एमपी विधानसभा के उपचुनाव के कई हिस्सों के मतदान में महिलाओं की भरपूर हिस्सेदारी
ANI का ट्वीट-
3 नवंबर को उपचुनाव में सुमावली, मुरैना और मेहगांव में बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुईं, गोलियां चलीं और बूथ कैप्चरिंग हुई। मुझे दुख इस बात का है कि इसके पूरे सबूत के बावजूद भी चुनाव आयोग ने फिर से मतदान नहीं कराए: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ pic.twitter.com/JRdapWcT7d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
ज्ञात हो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने के चलते कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गयी थी. जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के सीएम के रूप में शपथ ली थी. सिंधिया के साथ कांग्रेस के 22 विधायकों ने भाजपा का दामन थामा है. जिसके चलते सूबे में विधानसभा के उपचुनाव हुए हैं.