मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 नतीजे: कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए मिलेगा इस पार्टी का साथ
समाजवादी पार्टी सूबे में कांग्रेस को समर्थन देगी. सपा 2 सीटों से आगे चल रही हैं. सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि उनकी पार्टी के जिते हुए विधायक सूबे में हाथ को मजबूत करेंगे.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में लगातार स्थिति बदल रही हैं. कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी आगे बढ़ रही हैं. खबर लिखने के समय कांग्रेस 111 तो बीजेपी 108 सीटों पर आगे हैं. शिवराज सरकार के कई मंत्री पिछड़े हुए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा क्षेत्र से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरुण यादव से आगे चल रहे हैं. वहीं, सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जयभान सिंह पवैया, जयंत मलैया, रुस्तम सिंह, लाल सिंह आर्य, रामपाल सिंह अपने-अपने प्रतिद्वंद्वी से पीछे चल रहे हैं.
इस बीच खबर आ रही हैं कि समाजवादी पार्टी सूबे में कांग्रेस को समर्थन देगी. सपा 2 सीटों से आगे चल रही हैं. सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि उनकी पार्टी के जिते हुए विधायक सूबे में हाथ को मजबूत करेंगे.
वहीं, सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि मायावती की बहुजन समाज पार्टी बीजेपी को समर्थन नहीं देगी. राजस्थान और मध्यप्रदेश में बीएसपी के 4-4 विधायक लीड कर रहे हैं. वैसे ये भी खबर आ रही है कि मायावती ने अपने सभी जीते हुए विधायकों को दिल्ली बुलाया हैं.