Covid-19 : नगालैंड में 2,500 से अधिक लोग घरों में पृथक किए गए
कोरोनावायरस का प्रकोप प्रतिकत्मिक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

कोहिमा: नागालैंड (Nagaland) में देश के विभिन्न हिस्सों से हाल ही में 2,500 से अधिक लोग लौटे हैं और उन्हें घर में पृथक रखा गया है. राज्य में अभी तक कोविड-19 (Corona virus) का एक भी मामला सामने नहीं आया है. सरकार के प्रवक्ता और योजना एवं समन्वय मंत्री नेइबा क्रोनू (Neiba Kronu) ने कहा कि जांच के लिए भेजे गए 17 नमूनों में से 13 संक्रमित नहीं पाए गए और बाकी की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

उन्होंने शुक्रवार की शाम को बताया कि हाल में राज्य लौटे छात्रों समेत कुल 2,719 लोगों ने अपनी-अपनी जिला निगरानी टीमों से संपर्क किया और उन्हें कुछ समय के लिए घर में पृथक कर दिया गया है. यह भी पढ़ें: 18 महीनों से शादी का कर रहा था इंतजार, यूपी में 22 साल के दुल्हे ने लॉकडाउन में ऐसे किया विवाह, दुल्हन को भी लाया साथ

क्रोनू ने बताया कि देशव्यापी लॉकडाउन (lock down) के बीच आवश्यक चिकित्सा उपकरण और सामान की आपूर्ति तेज करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में आवश्यक सामान का पर्याप्त भंडार है. उन्होंने यह भी कहा कि नगालैंड में कोविड-19 नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे नजर रख रहा है.