मोहनलालगंज लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद

मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र कांग्रेस का मजबुत गढ़ माना जाता है, लेकिन 2014 लोकसभा चुनाव में इस सीट से मोदी लहर में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कौशल किशोर (Kaushal Kishore) ने बसपा नेता आर के चौधरी (R. K. Chaudhary) को 1,45,416 (13.02%) मतों से पराजित करते हुए बीजेपी के लिए कमल खिलाया था.

मोहनलालगंज लोकसभा सीट (Photo Credits: File Photo)

Mohanlalganj Lok Sabha Election Results 2019: देश में 19 मई यानि रविवार को सातवें और आखिरी चरण के लिए चुनाव संपन्न हुआ. मतदान के बाद अब शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. अगर बात करें उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज लोकसभा सीट की तो यहां पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कौशल किशोर (Kaushal Kishore) और महागठबंधन के बसपा प्रत्याशी सीएल वर्मा (C. L. Verma) की बीच कड़ी टक्कर चल रही है. लोकसभा चुनावों के लिहाज से उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट हैं. प्रदेश में सातों चरणों में मतदान किए गए थे.

मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र कांग्रेस का मजबुत गढ़ माना जाता है, लेकिन 2014 लोकसभा चुनाव में इस सीट से मोदी लहर में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कौशल किशोर (Kaushal Kishore) ने बसपा नेता आर के चौधरी (R. K. Chaudhary) को 1,45,416 (13.02%) मतों से पराजित करते हुए बीजेपी के लिए कमल खिलाया था.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी का दावा- यूपी में कांग्रेस देगी कड़ी टक्कर, कई सीटों पर बीजेपी को होगा बड़ा नुकसान

2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कौशल किशोर ने 4,55,274 (40.77%) मत प्राप्त किए थे, वहीं सपा नेता आर के चौधरी ने 3,09,858 (27.75%), सपा की सुशीला सरोज (Sushila Saroj) ने 2,42,366 (21.70%), कांग्रेस के नरेंद्र गौतम (Narendra Gautam) ने 52,598 (4.71%), और आप के सुनिल गौतम (Sunil Gautam) ने 10,031 (0.90%) मत प्राप्त किए थे.

मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर 2011 के जनगणना के मुताबिक कुल जनसंख्या 26,95,769 है. इसमें 75.19 फीसदी ग्रामीण औैर 24.81 शहरी आबादी है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के मुताबिक इस लोकसभा सीट पर पांचों विधानसभा सीटों पर कुल 19,05,279 मतदाता और 1,973 मतदान केंद्र हैं. अनुसूचित जाति की आबादी इस सीट पर 34.14 फीसदी है जबकि अनुसूचित जनजाति की आबादी 0.01 फीसदी है.

Share Now

\