Mohan Yadav MP New CM: मोहन यादव मध्य प्रदेश के बने नए सीएम, राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने दिलाई शपथ, पीएम मोदी, अमित शाह समेत ये नेता रहे मौजूद
सीएम मोहन यादव (Photo Credits IANS)

Mohan Yadav MP New CM: मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. मनोनीत सीएम मोहन यादव को राज्य के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने भोपाल के लाल ग्राउंड में शपथ दिलवाई. शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह,बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के बाद आज से एमपी में आज से शिवराज का ख़त्म होने के बाद मोहन यादव का राज शुरू हो गया.

मोहन यादव के साथ ही जेंद्र शुक्ल तथा जगदीश देवड़ा शपथ उप-मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले रहे हैं. विधानसभा चुनाव में भाजपा को बंपर जीत मिलने के बाद उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार निर्वाचित मोहन यादव को विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद अज उन्होंने राज्य के सीएम के रूप में शपथ ली. यह भी पढ़े: MP New CM Mohan Yadav: कौन हैं मोहन यादव? जो होंगे मध्य प्रदेश के नए सीएम, BJP के सरप्राइज ने सबको चौंकाया

मोहन यादव बने पीएम के नए सीएम:

मोहन उज्जैन दक्षिण सीट से बने हैं  विधायक:

मोहन यादव 2013 में पहली बार उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक चुने गए थे. उन्होंने 2018 और फिर 2023 में विधानसभा सीट बरकरार रखी. पिछले महीने के विधानसभा चुनावों में, भाजपा ने राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें जीती और कांग्रेस को 66 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर धकेल दिया.

शपथ ग्रहण से पहले मनोनीत सीएम मोहन यादव ने कहा कि निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए आज मैं एमपी के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लूंगा.