Sanjay Singh on Kailash Gahlot Resign: 'दिल्ली चुनाव से पहले मोदी वॉशिंग मशीन सक्रिय', कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर भड़के AAP नेता संजय सिंह (Watch Video)

आप नेता संजय सिंह ने कैलाश गहलोत के इस्तीफे को बीजेपी की राजनीति और षड्यंत्र का हिस्सा बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने गहलोत पर ED और CBI का दबाव बनाकर उन्हें इस्तीफा देने पर मजबूर किया.

Photo- Sanjay Singh | X/@AamAadmiParty

Sanjay Singh on Kailash Gahlot Resign: आप नेता संजय सिंह ने कैलाश गहलोत के इस्तीफे को बीजेपी की राजनीति और षड्यंत्र का हिस्सा बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने गहलोत पर ED और CBI का दबाव बनाकर उन्हें इस्तीफा देने पर मजबूर किया. संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव से पहले "मोदी वॉशिंग मशीन" फिर से सक्रिय हो गई है. अब कई नेताओं को इस मशीन के जरिए बीजेपी में शामिल कराया जाएगा.

संजय सिंह ने आरोपी लगाया कि जो बयान गहलोत दे रहे हैं, वह बीजेपी की तैयार की गई स्क्रिप्ट का हिस्सा है. यह सब बीजेपी की गंदी राजनीति और साजिश का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य विपक्ष को कमजोर करना है.

ये भी पढें: Kailash Gahlot Resigns From AAP: दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी से दिया इस्तीफा, केजरीवाल को लिखा पत्र

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर भड़के AAP नेता संजय सिंह

दरअसल, आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने आज, 17 नवंबर को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. गहलोत ने अपना इस्तीफा पत्र पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजा, जिसमें उन्होंने पार्टी से नाराजगी और आंतरिक विवादों का जिक्र किया.

पत्र में गहलोत ने लिखा कि दिल्ली सरकार का अधिकतर समय केंद्र सरकार से लड़ने में ही बीत रहा है, जिससे असली विकास प्रभावित हो रहा है. उन्होंने 'शीशमहल' जैसी घटनाओं को भी पार्टी की छवि के लिए नुकसानदायक बताया. इन सभी कारणों से गहलोत ने पार्टी से अलग होने का फैसला किया है.

Share Now

\