नई दिल्ली. संसद में राहुल गांधी के जमकर हंगामा हुआ. साथ ही मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान आज जबरदस्त हंगामा और ड्रामा देखने को मिला. राहुल गांधी ने भाषण में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. इसी दौरान राहुल ने राफेल डील सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार को आड़े हाथ लिया. बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने का फैसला लिया है. बीजेपी का कहना है कि सदन में राहुल ने रक्षा मंत्रालय और सरकार पर कई आरोप लगाए हैं.
बता दें कि राफेल डील को लेकर राहुल ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं, इसलिए उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने का फैसला लिया गया है.
राहुल गांधी के इस बयान से बीजेपी पूरी तरह तिलमिला गई है. राहुल के बयान पर बीजेपी सांसद किरण खेर ने कहा, राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए, वे बिना किसी सबूत के हमारे मंत्रियों पर आरोप नहीं लगा सकते. वे सदन में ड्रामा कर रहे हैं और मोदी जी को गले लगा रहे हैं. मुझे लगता है उनका अगला कदम बॉलीवुड का होगा. हमें उन्हें बॉलीवुड भेज देना चाहिए.
Rahul Gandhi should be ashamed, he can't target our ministers without any proof. He was doing drama in the house and hugging Modi ji. I think his next step will be Bollywood. We will have to send him there: Kirron Kher, BJP MP#NoCofidenceMotion pic.twitter.com/nKN1ghaB0m
— ANI (@ANI) July 20, 2018
BJP to move privilege motion against Rahul Gandhi in Lok Sabha over his 'false allegations' #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/bGioU1PS00
— ANI (@ANI) July 20, 2018
वही संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा, संसद को गुमराह करने के लिए बीजेपी सांसद राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएंगे. उन्होंने कहा, राहुल गांधी का बर्ताव बचकाना था. उनकी उम्र बढ़ जरूर गई है, लेकिन वह परिपक्व नहीं हुए हैं. बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस अध्यक्ष को इतनी कम जानकारी है और वह अपरिपक्व हैं.
BJP MPs will move a privilege motion against Rahul Gandhi for putting forth falsehood and misleading the Parliament: Ananth Kumar, BJP leader and Union Affairs minister pic.twitter.com/QSCFEdQEKM
— ANI (@ANI) July 20, 2018
His behaviour was childish. He has grown old but it is unfortunate that he has not grown up. It is unfortunate that the president of Congress is so ill-informed and immature: Ananth Kumar, BJP leader and Union Affairs minister on #RahulGandhi pic.twitter.com/k2EknQneFm
— ANI (@ANI) July 20, 2018
ज्ञात हो कि कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राफेल विमान सौदे के विभिन्न आयामों को लेकर रक्षा मंत्री ने देश से झूठ बोला. जिस विमान का दाम 500 करोड़ रुपये था वो 1600 करोड़ रुपये कैसे हो गया.
राहुल ने दावा किया, मैं फ्रांस के राष्ट्रपति से खुद मिला था. उन्होंने मुझे बताया कि राफेल विमान सौदे को लेकर भारत और फ्रांस की सरकार के बीच गोपनीयता का कोई समझौता नहीं हुआ है.