रक्षा मंत्री पर राहुल ने लगाए हैं कई आरोप, BJP लाएगी विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और राहुल गांधी (Photo Credit-IANS)

नई दिल्ली. संसद में राहुल गांधी के जमकर हंगामा हुआ. साथ ही मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान आज जबरदस्त हंगामा और ड्रामा देखने को मिला. राहुल गांधी ने भाषण में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. इसी दौरान राहुल ने राफेल डील सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार को आड़े हाथ लिया. बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने का फैसला लिया है. बीजेपी का कहना है कि सदन में राहुल  ने रक्षा मंत्रालय और सरकार पर कई आरोप लगाए हैं.

बता दें कि राफेल डील को लेकर राहुल ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं, इसलिए उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने का फैसला लिया गया है.

राहुल गांधी के इस बयान से बीजेपी पूरी तरह तिलमिला गई है. राहुल के बयान पर बीजेपी सांसद किरण खेर ने कहा, राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए, वे बिना किसी सबूत के हमारे मंत्रियों पर आरोप नहीं लगा सकते. वे सदन में ड्रामा कर रहे हैं और मोदी जी को गले लगा रहे हैं. मुझे लगता है उनका अगला कदम बॉलीवुड का होगा. हमें उन्हें बॉलीवुड भेज देना चाहिए.

वही संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा, संसद को गुमराह करने के लिए बीजेपी सांसद राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएंगे. उन्होंने कहा, राहुल गांधी का बर्ताव बचकाना था. उनकी उम्र बढ़ जरूर गई है, लेकिन वह परिपक्व नहीं हुए हैं. बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस अध्यक्ष को इतनी कम जानकारी है और वह अपरिपक्व हैं.

ज्ञात हो कि कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राफेल विमान सौदे के विभिन्न आयामों को लेकर रक्षा मंत्री ने देश से झूठ बोला. जिस विमान का दाम 500 करोड़ रुपये था वो 1600 करोड़ रुपये कैसे हो गया.

राहुल ने दावा किया, मैं फ्रांस के राष्ट्रपति से खुद मिला था. उन्होंने मुझे बताया कि राफेल विमान सौदे को लेकर भारत और फ्रांस की सरकार के बीच गोपनीयता का कोई समझौता नहीं हुआ है.