नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में सरकार और विपक्ष के बीच आर-पार की लड़ाई होगी. इसी कड़ी में TDP सांसद ने लोकसभा में पीएम पर की अभद्र टिप्पणी सदन में हंगामा, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सासंद की टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटाने की मांग की. लोकसभा स्पीकर ने रक्षा मंत्री की आपत्ति पर कहा कि वह रिकॉर्ड चेक करेंगे और अगर पीएम के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक बोला गया है तो उसे सदन की कार्यवाही से हटाया जाएगा.
दूसरी तरफ अभिनेता परेश रावल ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अगर आज राहुल जी बिना पढ़े, बिना फम्बल करें, बिना गलती करे 15 मिनट बोलेंगे तो धरती जरूर हिलेगी, हिलेगी क्या-नाचेगी.
Agar aaj Rahul ji bina padhe, bina fumble kare, bina ghalti kare 15 minute bolenge toh dharti zaroor hilegi, hilegi bhi kya, naachegi: Paresh Rawal,BJP MP #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/EwGCtOlxRe
— ANI (@ANI) July 20, 2018
इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर ट्वीट के जरिये तंज कसा. सुबह-सुबह गिरिराज ने ट्विटर पर लिखा, ‘भूकंप के मजे लेने के लिए तैयार हो जाइए. राहुल गांधी संसद में बोलेंगे, तो भूकंप आयेगा. भूकंप से उनका खुद का कैंप धराशायी होगा और कमल पहले से बड़ा खिलेगा.’
वही संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि वनडे के जमाने में 5 दिन का टेस्ट संभव नहीं है. क्योंकि खड़गे ने मांगा था 2 दिन तक अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का वक्त.
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम पार्लियामेंट में खड़े होने से डरते हैं. राहुल ने कहा था कि उन्हें संसद में सिर्फ 15 मिनट भाषण देने का मौका मिल जाये, तो प्रधानमंत्री सामने खड़े नहीं हो पायेंगे. राहुल ने कहा था कि पीएम पूरे देश-दुनिया का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन संसद में बोलने से डरते हैं. उनके इसी बयान को लेकर अब भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने उन पर निशाना साधा है.