Modi Cabinet Reshuffle: पीएम मोदी के मंत्रिमंडल का विस्तार ज्योतिरादित्य सिंधिया, पशुपति पारस समेत इन नेताओं ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
मंत्री पद की शपथ लेते नेता (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के कैबिनेट का विस्तार शुरू हो गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल, पशुपति पारस समेत कई नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. कई नए चेहरों की मंत्रिमंडल में एंट्री हुई है तो वहीं कई नेताओं ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहली बार कैबिनेट में फेरबदल हो रहा है. आज 43 मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें से कुछ मंत्रियों को पदोन्नत किया गया है.

केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने से पहले कई नेताओं ने इस्तीफे का ऐलान किया था, जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूर कर लिया. इसके बाद राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम हुआ.

इन नेताओं ने ली शपथ

शपथ ग्रहण की तस्वीरें

मोदी कैबिनेट का विस्तार

मंत्रियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नारायण तातू राणे, सर्बानंद सोनोवाल को केंद्रीय मंत्री पद की शपथ दिलाई. डॉ. वीरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रामचंद्र प्रसाद सिंह ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अश्विनी वैष्णव, पशुपति कुमार पारस, किरण रिजिजू, राज कुमार सिंह को मंत्री पद की शपथ दिलाई.

हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडाविया, भूपेंद्र यादव, पुरुषोत्तम रुपाला ने राष्ट्रपति भवन में मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जी.किशन रेड्डी, अनुराग सिंह ठाकुर को मंत्री पद की शपथ दिलाई.

पंकज चौधरी, अनु​प्रिया सिंह पटेल, एस.पी. सिंह बघेल, राजीव चंद्रशेखर ने राज्य मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोभा करंदलाजे, भानु प्रताप सिंह वर्मा, दर्शना विक्रम जरदोश, मीनाक्षी लेखी को राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजकुमार रंजन सिंह, भारती प्रवीण पवार, बिश्वेश्वर टुडु, शांतनु ठाकुर को राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई. कपिल मोरेश्वर पाटील, प्रतिमा भूमिक, डॉ. सुभाष सरकार, डॉ.भागवत किशनराव कराड ने राज्य मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद की शपथ दिलाई.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बी.एल.वर्मा, अजय कुमार, देबू सिंह चौहान, भगवंत खुबा को राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई. अन्नपूर्णा देवी, ए.नारायणस्वामी, कौशल किशोर, अजय भट्ट ने राज्य मंत्री पद की शपथ ग्रहण की.