प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के रतलाम संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा करने आ रहे हैं. बीजेपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 11 बजे हवाई मार्ग से रतलाम पहुंचेंगे और यहां के सैलाना रोड स्थित हवाई पट्टी के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की मालवा अंचल में यह लगातार दूसरे दिन सभा है. मालवा अंचल में रतलाम सहित आठ सीटों पर 19 मई को मतदान होने वाला है. राज्य की 29 सीटों में से 21 सीटों पर बीते तीन चरणों में मतदान हो चुका है.
वहीं, प्रियंका गांधी आज उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के साथ-साथ रतलाम में जनसभा को संबोधित करेंगी और इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में रोड शो करेंगी. प्रियंका गाांधी के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद रहेंगे. प्रदेश कांग्रेस की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, प्रियंका गांधी दोपहर 12.45 से 1.15 बजे तक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगी. उसके बाद हेलिकॉप्टर से रतलाम पहुंचकर दोपहर दो बजे से तीन बजे तक कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित जनसभा में मौजूद रहेंगी.
यह भी पढ़े: नतीजों से पहले ही महागठबंधन में दरार? ममता, माया और अखिलेश विपक्षी बैठक से कर सकते हैं किनारा
जानकारी के अनुसार, प्रियंका गांधी हेलिकॉप्टर से रतलाम से इंदौर पहुंचेंगी और वहां कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में शाम चार बजे से छह बजे के बीच रोड शो करेंगी.