कांग्रेस की युवा विधायक नेता अदिति सिंह 21 नवंबर को अंगद सैनी के साथ करेंगी विवाह

रायबरेली से कांग्रेस की युवा विधायक नेता अदिति सिंह 21 नवंबर को पंजाब के विधायक अंगद सैनी के साथ विवाह के परिणय सूत्र में बंधेंगी. युवा विधायक नेता अदिति सिंह का विवाह राजधानी दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, वहीं शादी के दो दिन उपरांत 23 नवंबर को रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी.

कांग्रेस की युवा विधायक नेता अदिति सिंह (Photo Credits: Facebook)

रायबरेली से कांग्रेस (Indian National Congress) की युवा विधायक नेता अदिति सिंह (Aditi Singh) 21 नवंबर को पंजाब (Punjab) के विधायक अंगद सैनी (Angad Saini) के साथ विवाह के परिणय सूत्र में बंधेंगी. युवा विधायक नेता अदिति सिंह का विवाह राजधानी दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, वहीं शादी के दो दिन उपरांत 23 नवंबर को रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी. बता दें कि अदिति सिंह जहां साल 2017 में रायबरेली सदर सीट से जीतकर विधायक बनीं, वहीं अंगद सैनी ने भी साल 2017 में पहली बार पंजाब विधानसभा के लिए चुने गए थे. अंगद पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर से विधायक हैं.

अंगद सैनी के साथ विवाह से पहले अदिति सिंह का नाम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ भी जोड़ा गया था. उस समय ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि अदिति सिंह का विवाह राहुल गांधी के साथ हो सकता है, लेकिन अदिति ने इसे सिरे से खारिज करते हुए राहुल गांधी को अपना भाई बताया था. अदिति के पिता अखिलेश सिंह पांच बार रायबरेली से विधायक रह चुके हैं. वहीं विधायक अंगद सिंह के स्वर्गीय पिता दिलबाग सिंह भी पंजाब के नवांशहर सीट से छह बार विधायक चुने गए थे. यह भी पढ़ें- यूपी के विशेष सत्र में शामिल होने का मामला, कांग्रेस ने MLA अदिति सिंह को भेजा कारण बताओं नोटिस

अदिति सिंह ने साल 2017 में रायबरेली सदर सीट से चुनाव लड़ते हुए 90 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की थी. अदिति सिंह की सगाई बीते वर्ष दिसंबर में ही हो गई थी. अदिति सिंह के अनुसार अंगद सैनी का चुनाव उनके लिए उनके पिता अखिलेश सिंह ने किया है.

युवा नेता अदिति सिंह और अंगद सैनी के शादी के कार्ड भी बंट चुके हैं. अदिति सिंह कांग्रेस परिवार की गढ़ माने जाने वाली रायबरेली क्षेत्र से आती है. फिलहाल कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) रायबरेली से लोकसभा सांसद हैं.

Share Now

\