मिजोरम में एमएनएफ 26 सीटों पर जीत दर्ज की
Mizoram Vidhan Sabha 2018 Results Live in Hindi: मिजोरम में वोटों की गिनती शुरू, यहां पढ़ें पल-पल की अपडेट
मिजोरम (Mizoram) विधानसभा चुनाव 2018 (Assembly Elections 2018) के लिए सभी 40 सीटों पर 8 नवंबर को मतदान हो चुके हैं.
मिजोरम (Mizoram) विधानसभा चुनाव 2018 (Assembly Elections 2018) के लिए सभी 40 सीटों पर 28 नवंबर को मतदान हो चुके हैं. 7 दिसंबर को हुए एग्जिट पोल के बाद अब कुछ देर में रिजल्ट सभी के सामने होंगे. एग्जिट पोल की माने तो राज्यो में कांग्रेस की सरकार को खतरा है. बता दें कि मिजोरम की कुल 40 सीटों के लिए बहुमत का आंकड़ा 21 है. आज तक के एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को 8 से 12 , ZPM 8 से 12 , MNF 16 से 22 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं C वोटर के अनुसार कांग्रेस को 14 से 18 , MNF 16 से 20 और ZPM 3 से 7 वहीं अन्य को 7 सीटें मिलने के अनुमान हैं.
अगर एग्जिट पोल नतीजो में तब्दील हो जाता है तो राज्य में कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी. बता दें कि साल 2013 में हुए यहां हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले केवल एक एग्जिट पोल आया था. यह पोल INDIA TV CVOTER ने किया था, लेकिन इस पोल के मुताबिक नतीजे एक दम विपरीत थे. इस पोल के मुताबिक INC को 19, MNF (मीजो नैशनल फ्रंट) को 14 और अन्य दलों को 7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. जबकि असल में आए नतीजे इन अनुमानों से बेहद अलग थे. नतीजों में कांग्रेस ने 29 सीटें अपने नाम की थीं जबकि MNF ने 6 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था. इसके अलावा राज्य की 5 सीटें खाली रह गई थीं.
नतीजों के पल-पल की अपडेट यहां देखें
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में इन 40 सीटों में से कांग्रेस (Congress) को 34, एमएनएफ (MNF) को 5 और और एमपीसी (MPC) को 1 सीट मिली थी. हालांकि इस बार इन तीन दलों के अलावा बीजेपी (BJP) भी इस चुनावी रण में है. वर्तमान में राज्य के मुख्यमंत्री लाल थनहावला (Lal Thanhawla) हैं.