लोकसभा चुनाव 2019 के लिए राजनीतिक पार्टियां एक्शन मोड़ में आ चुकी है. दिल्ली की सत्ता पर फिर काबिज होने के लिए बीजेपी ने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है. पार्टी का अधिक फोकस देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश पर है. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रविवार को सहारनपुर से चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. सीएम योगी सहारनपुर केशाकुंभरी देवी मंदिर में पूजा करने के बाद सूबे में चुनावी बिगुल फूकेंगे. सीएम योगी दोपहर करीब 12 बजे पहुंचेंगे. इसके बाद वह यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि सहारनपुर में अपनी सरकार के दो साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर जाऊंगा.
प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता के अनुसार, "मुख्यमंत्री शाकुंभरी देवी मंदिर में दर्शन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे." उन्होंने कहा कि सीएम योगी का फोकस हिंदुत्व, विकास, एसपी-बीएसपी के अपवित्र गठबंधन के साथ-साथ कांग्रेस के मुस्लिम तुष्टीकरण पर रहेगा. सीएम योगी प्रदेश के अंदर दो वर्षों में अपनी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता के सामने बताएंगे, जिले में दस करोड़ की लागत से बजट में प्रस्तावित किए गए नये विश्वविद्यालय का जिक्र भी उनके भाषण में रहेगा. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गांवों से हिंदुओ के पलायन को कैसे रोक दिया है, इस पर भी वह अपनी बात रखेंगे. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: BJP की पांचवी लिस्ट जारी, अनुराग ठाकुर और जयंत सिन्हा को टिकट; उमा भारती बनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 26 मार्च को गोरखपुर और वाराणसी में रैली करेंगे. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए सीएम योगी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रैलियों को संबोधित करेंगे. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की सूचना दी. अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने लिखा कि मां शाकुम्भरी के आशीर्वाद से प्रदेश को वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति से मुक्त करने के लिए लकड़ी की नक्काशी के लिए प्रसिद्ध सहारनपुर से चुनावी अभियान प्रारम्भ कर बीजेपी के विजय रथ का पथ प्रशस्त करूंगा, मुझे विश्वास है यहां की जनता विजय सुनिश्चित करेगी.