नई दिल्ली. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 46 और उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने मध्य प्रदेश के मुरैना से नरेंद्र सिंह तोमर को टिकट दिया है. इस लिस्ट में मध्य प्रदेश, झारखंड, गुजरात और हिमाचल प्रदेश के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने कहा कि उमा भारती के चुनाव नहीं लड़ने की मांग को पार्टी ने मान लिया है. उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इससे पहले बीजेपी ने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. पार्टी ने उत्तर प्रदेश के कैराना से प्रदीप सिंह को टिकट दिया है. जबकि बुलंदशहर से भोला सिंह को टिकट दिया गया है.
बीजेपी ने अब तक 286 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. बता दें कि उमा भारती ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जाहिर की थी.
JP Nadda, BJP: We will declare 46 seats today. Shripad Naik to contest from North Goa, Narendra Singh Tomar from Morena, Janardan Mishra from Reva, Rakesh Singh from Jabalpur. pic.twitter.com/U1L3Af6w90
— ANI (@ANI) March 23, 2019
मध्य प्रदेश से भाजपा (BJP) उम्मीदवार
मुरैना- नरेंद्र सिंह तोमर, रीवा से जनार्दन मिश्रा, जबलपुर से राकेश सिंह, टीकमगढ़ से वीरेंद्र कुमार खटीक, दामोह से प्रह्लाद पटेल, सतना से गणेश सिंह, सिधी रीती पाठक, शहडोल हिमाद्रि सिंह, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, होशंगाबाद राव उदय प्रताप सिंह, भींड से संध्या राय को टिकट दिया गया है.
Bharatiya Janata Party (BJP) releases another list of candidates for the upcoming Lok Sabha elections. Candidates for the legislative assembly (3 each for Gujarat and Goa) bye-polls also announced. pic.twitter.com/GUQRX23Fto
— ANI (@ANI) March 23, 2019
झारखंड
गोड्डा- निशिकांत
धनबाद-पशुपति नाथ सिंह
सिंहभूम- लक्ष्मण
खूंटी - अर्जुन मुंडा
लोहरदंगा-सुदर्शन भगत
पलामू- विष्णुदयाल शर्मा
गुजरात
साबकांठा- प्रदीप सिंह
किरीट भाई सोलंकी
सुरेंद्रनगर- महेंद्र भाई
राजकोट-सुरेंद्र भाई
अमरेली-नरेन भाई
भावनगर- भारती
खेड़ा-देवसिंह चौहान
दाहोद-जसवंत सिंह
वडोदरा- रंजन बेन भट्ट
भरूच-मनसुध भाई बसावा
बलसाड़- केसी पटेल
हिमाचल
कागड़ा - कृष्ण कपूर
मंडी - रामस्वरूप शर्मा
हमीरपुर-अनुराग ठाकुर
शिमला- सुरेश कश्यप
कर्नाटक
कोलार- मुन्नीस्वामी
मांडया-सुमलता (निर्दलीय को समर्थन)
गोवा
गोवा नॉर्थ- श्रीपद नाइक
गोवा साउथ - नरेंद्र केशव सवारीकर