उत्तर प्रदेश: योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने साधा निशाना, कहा- कांग्रेस की भाषा बोल रही महबूबा मुफ्ती जाएं पाकिस्तान
भारतीय जनता पार्टी (Photo Credits: IANS)

लखनऊ, 24 अक्टूबर: योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा (Welfare Minister Mohsin Raza) ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध करने वाली महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधा है और कहा कि वह पाकिस्तान (Pakistan) चली जाएं. योगी सरकार (Yogi Government) के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने वीडियो जारी कर कहा कि नजरबंदी से बाहर आकर महबूबा मुफ्ती ने जिस प्रकार की भाषा बोली है, साफ दर्शाता है कि वह पाकिस्तान और कांग्रेस की भाषा बोल रही हैं. ये लोग भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग के लोग हैं.

अनुच्छेद 370 (Article 370) और तिरंगे को लेकर उनके एलान पर मोहसिन रजा ने कहा कि महबूबा मुफ्ती इमरान खान और राहुल गांधी की भाषा बोल रही हैं. भाजपा (BJP) ने देश हित में 370 हटाने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें: AAP नेता संजय सिंह ने योगी सरकार पर जातीय हिंसा का षड्यंत्र रचने का लगाया आरोप, पीएम मोदी से की शिकायत

रजा ने कहा कि महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) कश्मीर में अनुच्छेद 370 वापस लागू करने की चाहत दिल में लेकर चली जाएंगी, लेकिन अब यह हो नहीं सकता है. इसलिए बेहतर है कि वह पाकिस्तान जाने का निर्णय ले लें, जो ज्यादा अच्छा होगा.