जम्मू-कश्मीर (Jammu- Kashmir) में जारी तनाव के बीच घाटी में सियासी हलचल तेज है. सरकार की एडवाइजरी के बाद अफवाहों का बाजार भी गर्म है. इस बीच सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने एक बार फिर सरकार को अंजाम भुगतने की धमकी दी है. महबूबा ने कहा है कि यदि 35-A या 370 से छेड़छाड़ होती है तो इसके नतीजे बेहद गंभीर होंगे. मुफ्ती ने कहा हमने देश की जनता और केंद्र सरकार को 35-A और 370 से खिलवाड़ करने पर होने वाले नतीजों के अंजाम के बारे में कई बार आगाह किया. इसके बावजूद केंद्र सरकार का कोई भी स्पष्ट रुख या प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
महबूबा ने कहा जम्मू-कश्मीर में लोग घबराए हुए हैं लेकिन सरकार इतना भी नहीं कर रही कि किसी से बात कर ले और कहे कि सबकुछ ठीक है. उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के वर्तमान हालात पर सूबे की तमाम सियासी पार्टियां आज शाम 6 बजे उनके आवास पर एक बैठक करने वाली हैं.
यह भी पढ़ें- कश्मीर मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह की संसद में हाई लेवल मीटिंग, NSA डोभाल और IB चीफ भी मौजूद
महबूबा के आवास पर शाम 6 बजे होगी बैठक-
Mehbooba Mufti, PDP: The political parties here had decided to hold a meeting, at a hotel today. But police has issued an advisory to all hotels not to let political parties hold any meeting in hotels. So we're holding a meeting at 6 pm today at my home. https://t.co/Y8J5OcHxE8
— ANI (@ANI) August 4, 2019
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने रविवार को श्रीनगर के एक होटल में बैठक करने का निर्णय लिया था. इसी बीच जम्मू कश्मीर पुलिस ने सभी होटलों के लिए एक एडवाइजरी जारी कर कहा कि कोई भी होटल अपने परिसर में किसी भी प्रकार की राजनीतिक बैठक का आयोजन नहीं कर सकेगा. ऐसे हालात में अब हम यह बैठक अपने आवास पर रविवार को ही शाम छह बजे करेंगे.
कश्मीर के मौजूदा हालात पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा महबूबा ने कहा "यात्रियों, पर्यटकों और छात्रों को कश्मीर से जाने को कहा गया है, कश्मीरियों को राहत देने की कोशिश नहीं की जा रही है. महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री मोदी पर निधाना साधते हुए कहा, कहां गई इंसानियत, कश्मीरियत और जम्हूरियत?"