कश्मीर मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह की संसद में हाई लेवल मीटिंग, NSA डोभाल और IB चीफ भी मौजूद
गृहमंत्री अमित शाह (Photo Credit- PTI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में जारी तनाव के बीच रविवार को संसद भवन ऑफिस में गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक जारी है. गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में जारी इस बैठक में इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल सहित (NSA Ajit Doval) आईबी चीफ (IB Chief) भी शामिल हैं. यह बैठक ऐसे वक्त में बुलाई है जब जम्मू-कश्मीर में अलर्ट को लेकर देश भर में सरगर्मी तेज हैं. सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालातों पर चर्चा हो रही है.

इसके अलावा कल यानी सोमवार को सुबह 9.30 बजे दिल्ली में पीएम आवास पर कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर पर कुछ बड़ा फैसला ले सकती है. वहीं दूसरी ओर गृह मंत्री अमित शाह संसद सत्र के बाद दो दिनों के लिए घाटी का दौरा करेंगे. वह जम्मू भी जाएंगे.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: तनाव के बीच NIT श्रीनगर में अगले आदेश तक सभी क्लासेज बंद, दूसरे राज्यों के छात्रों को वापस भेजा गया

घाटी के हालत को देखते हुए सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सभी को शांत रहने व अफवाहों पर ध्यान न देने की नसीहत दी. कश्मीर में सियासी हलचल भी इस बीच तेज बनी हुई है. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला सहित सभी नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी है.